Lalkuan to Delhi Train: नैनीताल के लालकुंआ से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, दिल्ली जाने वाले यात्रियों को नए विकल्प के साथ मिलेगी विशेष सुविधा…
Lalkuan to Delhi Train Summer Special : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं रेलवे यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों व पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए 08771/08772 दुर्ग-लालकुआं-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन संचालन करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है जो कुल 18 फेरे के लिए चलाई जाएगी । इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को अत्यधिक सुविधा होगी इसके साथ ही उनकी यात्रा आरामदायक बन सकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 03 जनरल, 15 स्लीपर, 02 एसी-।। सहित कुल 22 कोच होंगे।
यह भी पढ़े :Ramnagar Chandigarh Express train update: रामनगर चंडीगढ़ एक्सप्रेस हुई शार्ट टर्मिनेट यहां तक होगा संचालन
बता दें 08771 दुर्ग-लालकुआं साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी दुर्ग से 01, 08, 15, 22, 29 मई व 05, 12, 19, 26 जून, 2025 को (09 फेरा) प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी। वहीं 08772 लालकुआँ-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी लालकुआँ से 02, 09, 16, 23, 30 मई व 06, 13, 20, 27 जून 2025 को (09 फेरा) प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होगी ।
० जबकि 08771 दुर्ग-लालकुआं साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी दुर्ग से 10ः45 बजे, रायपुर से 11.25 बजे, उस्लापुर से 13.30 बजे, पेंड्रारोड से 14.57 बजे, अनूपपुर से 15.45 बजे, शहडोल से 16.22 बजे, उमरिया से 17.16 बजे, कटनी मुड़वारा से 20.00 बजे, दमोह से 21.32 बजे, सागर से 22.45 बजे व अगले दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 02.15 बजे, आगरा कैंट से 06.25 बजे, मथुरा जं. से 07.57 बजे, निजामुद्दीन से 11.35 बजे, गाजियाबाद से 12.37 बजे, मुरादाबाद से 15.30 बजे, रामपुर से 16.05 बजे, रुद्रपुर सिटी से 16.40 बजे प्रस्थान कर लालकुआं 17.50 बजे पहुंचेगी।
०08772 लालकुआं-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी लालकुआं से 20.20 बजे, रुद्रपुर सिटी से 20.55 बजे, रामपुर से 21.50 बजे, मुरादाबाद से 22.43 बजे, दूसरे दिन गाजियाबाद से 00.42 बजे, निजामुद्दीन से 01.30 बजे, मथुरा जं. से 03.40 बजे, आगरा कैंट से 04.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 10.10 बजे, सागर से 14.05 बजे, दमोह से 15.17 बजे, कटनी मुड़वारा से 18.00 बजे, उमरिया से 19.48 बजे, शहडोल से 21.22 बजे, अनूपपुर से 22.10 बजे, पेंड्रारोड से 23.02 बजे, तीसरे दिन उस्लापुर से 01.25 बजे, रायपुर से 03.05 बजे प्रस्थान कर दुर्ग 04.00 बजे पहुंचेगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।