Connect with us
lalkuan to jhansi festival special train from 23 sept know route schedule timing time table latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( lalkuan to Jhansi Train)

UTTARAKHAND NEWS

Good news: लालकुआं से झांसी के लिए 23 सितम्बर से दौड़ेगी ट्रेन जाने रूट शेड्यूल टाइमिंग

lalkuan to Jhansi Train  : लालकुआं और झांसी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत..

lalkuan to jhansi festival special train from 23 sept know route schedule timing time table latest news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के लालकुआं से उत्तर प्रदेश के झांसी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। दरअसल रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारी सीजन मे यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। रेलवे प्रशासन ने झांसी से लालकुआं के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जो दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर विशेष रूप से संचालित होगी।

यह भी पढ़े :Tanakpur Mathura Train Timing: टनकपुर से मथुरा के लिए 31 दिसंबर तक दौड़ेगी ट्रेन

इस प्रकार होगा ट्रेन संचालन

० ट्रेन संख्या 04181 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल झांसी से 23 सितम्बर से 03 नवम्बर 2025 तक हर मंगलवार को कुल 7 फेरों में चलाई जाएगी। वहीं वापसी में 04182 लालकुआं–झांसी साप्ताहिक स्पेशल लालकुआं से 24 सितम्बर से 04 नवम्बर 2025 तक हर बुधवार को 7 फेरों में संचालित होगी।

प्रमुख ठहराव एवं समय

०झांसी से प्रस्थान रात 20:15 बजे होगा, जबकि ट्रेन अगले दिन सुबह 09:35 बजे लालकुआं पहुँचेगी।

०वापसी में लालकुआं से ट्रेन बुधवार को 12:20 बजे चलेगी और अगले दिन तड़के 02:05 बजे झांसी पहुँचेगी।

०रास्ते में ट्रेन दतिया, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूँ, बरेली, इज्जतनगर, बहेड़ी और किच्छा स्टेशनों पर रुकेगी।

०इस स्पेशल ट्रेन में कुल 21 डिब्बे होंगे, जिनमें 02 एसएलआरडी, 08 जनरल, 08 स्लीपर, 02 एसी थर्ड और 01 एसी सेकेंड क्लास कोच शामिल रहेंगे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!