Lalkuan to Jhansi Train : नैनीताल के लालकुआं से वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन, यात्रियों को मिली सौगात...
Lalkuan to Jhansi Train : उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए एक और नई ट्रेन की सौगात मिली है जिसका लाभ वे आसानी से उठा सकते हैं। दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल की ओर से ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए नैनीताल जिले के लालकुआं से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन बीते बुधवार को नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया जिसमें पहले दिन 176 यात्रियों ने सफर का लाभ उठाया। बताते चलें नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि लगातार नई ट्रेनों का विस्तार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :Ramnagar Chandigarh Express train update: रामनगर चंडीगढ़ एक्सप्रेस हुई शार्ट टर्मिनेट यहां तक होगा संचालन
बता दें बीते बुधवार को नैनीताल जिले के लालकुआं से उत्तर प्रदेश के झांसी तक ट्रेन को रवाना किया गया। यह ट्रेन अब लालकुआं से बरेली, कासगंज, मथुरा, आगरा, ग्वालियर से होते हुए झांसी तक जायेगी। सांसद अजय भट्ट ने बताया की ट्रेन ऑन डिमांड की गई थी वहीं काठगोदाम से प्रयागराज के लिये भी ट्रेन शुरू होने जा रही है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कामाख्या के लिए भी ट्रेन की शुरुआत होने वाली है।
साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन ( Weekly Summer Special Train)
० पहले दिन ट्रेन 04181/04182 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–लालकुआं–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी साप्ताहिक समर स्पेशल के रूप में चलाई गई है जिसे कुल 14 फेरों के लिए चलाने की घोषणा की है। ट्रेन प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को झांसी से चलेगी जो लालकुआं से बुधवार को संचालित होगी।
० ट्रेन मार्ग में दतिया, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, कासगंज, बरेली, इज्जतनगर और किच्छा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी जिससे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
विशेष बात : इस ट्रेन मे कुल 20 कोच हैं जिनमें 2 एसएलआरडी, 4 जनरल, 10 स्लीपर, 3 थर्ड एसी और 1 सेकंड एसी कोच शामिल हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।