Lalkuan to Gujarat Train: लालकुआं से गुजरात के लिए संचालित होगी स्पेशल ट्रेन यात्रियों को होगी सहूलियत
Lalkuan to Gujarat Train कुमाऊं मंडल से गुजरात का सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… भारतीय रेलवे ने लालकुआं रेलवे स्टेशन से गुजरात के राजकोट तक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला किया है। सबसे खास बात तो यह है कि इस स्पेशल ट्रेन का रूट और टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक ट्रेन संख्या ( 05045- 05046) का संचालन आगामी 7 जुलाई से नैनीताल जिले के लालकुआं से गुजरात राज्य के राजकोट के मध्य किया जाएगा। बताया गया है कि यह ट्रेन लालकुआं से 29 सितंबर तक प्रत्येक रविवार और राजकोट से 8 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को 13 फेरों के लिए चलाई जाएगी।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे लोनी बार्डर पर रहेगा टोल फ्री लोगों को होगा सीधा फायदा
Lalkuan to Rajkot Train timing 05045 नैनीताल जिले के लालकुआं से गुजरात के राजकोट तक
नैनीताल जिले के लालकुआं से 13:10 बजे ट्रेन प्रस्थान कर किच्छा 13:38 बजे पहुुंचेगी जबकि बहेड़ी 13.56 बजे और भोजीपुरा 14.21 बजे पहुुंचेगी वहीं इज्जतनगर 14:42 बजे, बरेली सिटी 14:57 बजे, बरेली ज० 1509 बजे, बदायूं 15:48 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र 16.40 बजे, कासगंज 17:15 बजे, हाथरस सिटी 18.10 बजे, मथुरा कैण्ट 19:05 बजे, मथुरा ज. 1925 बजे, भरतपुर 21:06 बजे, दौसा 23:40 बजे, दूसरे दिन जयपुर 00:45 बजे, फुलेरा 01:52 बजे, नावा सिटी 02:27 बजे, कुचामन सिटी 02-43 बजे. घनेरा 10:58 बजे, भिल्डी 11:35 बजे, पाटन 12 बजे. महेसाना 13:42 बजे, सुरेन्द्रनगर 16.04 बजे पहुँचकर गुजरात के राजकोट 18: 10 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़िए:टनकपुर से राजस्थान के लिए भी दौड़ेगी ट्रेन 2 जुलाई से होगा संचालन जानिए रूट टाइम टेबल
० 05046 गुजरात के राजकोट से नैनीताल जिले के लालकुआं तक
गुजरात के राजकोट से 22:30 बजे ट्रेन प्रस्थान कर बीकानेर से 23:10 बजे पहुुंचेगी दूसरे दिन सुरेन्द्रनगर 00:20 बजे, मकराना 13:04 बजे, कुचामन सिटी 13 20 बजे, नावा सिटी 13:38 बजे, फुलेरा 15:02 बजे, जयपुर 15:55 बजे, दौसा 16-46 बजे, भरतपुर:07 बजे, मथुरा जं० 21:40 बजे, मथुरा कैण्ट 21:55 बजे, हाथरस सिटी 22:27 बजे, कासगंज 23:45 बजे, तीसरे दिन सोरों शूकर क्षेत्र 00:10 बजे, बदायूं 00:50 बजे, बरेली जं० 01.49 बजे, बरेली सिटी 02:05 बजे, इज्जतनगर 02:25 बजे, भोजीपुरा 02:40 बजे, बहेडी 03.07 बजे तथा कि अगल 03.27 बजे छूटकर नैनीताल के लालकुआँ 04.05 बजे पहुंचेगी ।