Ghansali landslide heavy rain: टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश के चलते भूस्खलन के चपेट मकान आने से मलवे में दबे मां बेटी
Ghansali landslide heavy rain उत्तराखण्ड में कुदरत का कहर जारी है। राज्य के कुमाऊं मंडल के बाद अब इन दिनों गढ़वाल मंडल में आफत की बारिश देखने को मिल रही है। जहां गुरुवार रात से हो रही भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। खासतौर पर उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग टिहरी और देहरादून जिलों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला है। इसी बीच राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां घनसाली के तौली गांव में देर रात एक घर भूस्खलन की चपेट में आ गया। मलबे में दबने से मां बेटी की मौत हो गई जबकि कई मवेशियों के दबे होने की भी जानकारी सामने आई है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।
Tehri Garhwal rain landslide अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक आपदा कंट्रोल रूम टिहरी गढ़वाल को शुक्रवार रात करीब 3 बजे के आसपास सूचना मिली कि घनसाली के ग्राम तौली में करीब 1:30 बजे एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आ गया है। ग्रामीणों ने आपदा कंट्रोल रूम को दी गई सूचना में यह भी बताया कि भूस्खलन की चपेट में आने से घर के भीतर मौजूद एक महिला सरिता देवी और उसकी 15 वर्षीय बेटी अंकिता भी मलबे के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया गया है कि इस दुखद हादसे में मां बेटी की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम मलबे के ढेर से उनके शवों को बरामद करने की कोशिश में जुटी हुई है। आपको बता दें कि टिहरी जिले में भी गुरूवार रात से ही भीषण बारिश हो रही है। जिससे जहां बालगंगा नदी रौद्र रूप में बह रही है वहीं भारी बारिश से तिनगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी मलबे की चपेट में आ गया। इतना ही नहीं जिले के कई मोटर मार्ग भी वाश आउट हो गए हैं तथा कई गांवों के ग्रामीणों की कई एकड़ कृषि भूमि भी आपदा की भेंट चढ़ गई है।