Lata Bisht almora : अल्मोड़ा जिले के चमड़खान की लता बिष्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जिंदगी मायके पक्ष ने लगाए कई आरोप
Lata Bisht Almora: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज से एक बड़ी हृदय विदारक खबर सामने आ रही है जहां अल्मोड़ा निवासी 23 वर्षीय लता बिष्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने इसे दहेज के लिए ह्त्या का मामला बताया है। जिसका गंभीर आरोप उनके पति और जेठानी पर लगा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक रेली चमड़खान की रहने वाली लता बिष्ट का विवाह वर्ष 2022 मे अल्मोड़ा के भतरौजखान के नौघर से रोहित भंडारी से हुई थी जिनका एक घर सितारगंज मे भी है। दरअसल लता के पिता का काफी समय पहले देहांत हो चुका था जिसके बाद उनका पालन पोषण जैसे तैसे उनकी मां ने किया लेकिन लता की शादी के दो महीने बाद ही उनकी माँ भी गुजर गई थी। माता-पिता के गुजर जाने के बाद लता का इकलौता सहारा सिर्फ उनका भाई रहा।
Lata Bisht Death Sitarganj: दरअसल लता के चाचा भुवन बिष्ट ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही उनके पति ने उन्हें परेशान करना मारना पीटना शुरू कर दिया था बावजूद इसके भी वह अपना जीवन यापन ससुराल में ही कर रही थी लेकिन बीते 1 अक्टूबर की सुबह करीब 7:00 बजे लता के परिजनों को उनके पति रोहित का कॉल आता है जिसमें वह कहते हैं कि आपकी बेटी शरीर से नीली पड़ गई है और बाकी बात यहां आकर होगी। लगभग 1 घंटे के बाद फिर से उनके परिजनों को कॉल के जरिए बताया जाता है कि आपकी बेटी का मुंह टेढ़ा हो गया है और वह खत्म हो गई है। इसके बाद लता के चाचा समेत सभी परिजन सितारगंज पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बॉडी दिखाई जिसमें शरीर पर काफी सारे चोट के निशान देखे गए। जिसके चलते लता की नानी लीला देवी ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि लता के पति रोहित और उसकी जेठानी ने लता को मार डालने का पूरा षड्यंत्र रचा है। जिसके लिए उन्होंने पिरूमदारा रामनगर थाने और सितारगंज थाने में मामला दर्ज कर तहरीर सौंपी है। नानी लीला देवी का कहना है कि इतना ही नहीं बल्कि शादी के बाद से ही लता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। लता ने इसकी जानकारी भी अपने परिजनों को फोन के जरिए बताई थी कि मुझे यहां परेशान किया जाता है। रोजाना दहेज के लिए उकसाना और प्रताड़ित करने में लता के पति रोहित और लता की जेठानी का पूरा हाथ था।
नानी ने थाने में दर्ज की रिपोर्ट:
नानी लीला देवी ने दर्ज की गई रिपोर्ट में लिखा है कि रोहित कहता था कि मुझे तेरे घर वालों ने आज तक कुछ भी नहीं दिया ना ही मोटरसाइकिल दी बार-बार ऐसी बातें कर कर लता के साथ बुरी तरह मारपीट किया करता था। बताया जा रहा है मृतक लता बिष्ट के ससुराल में सिर्फ उनके अलावा उसका पति रोहित जेठानी और उनके दो बच्चे रहते हैं जबकि जेठ कही जॉब करता है जिनकी पोस्टिंग दूसरी जगह है। लता बिष्ट के मायके वालों समेत पूरे गांव वालों का कहना है कि लता सीधी सादी लड़की थी। वहीं मृतका के चाचा भुवन बिष्ट ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इसमें किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है इसलिए उन्होंने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी बेटी लता बिष्ट को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की है।