Uttrakhand driving licence online: अब आनलाइन बनेगा डाइविंग लाइसेंस, नहीं काटने पड़ेंगे परिवहन विभाग के दफ्तरों के चक्कर…
उत्तराखण्ड के लोगों को वाहन लाइसेंस बनाने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब लोग घर बैठे ही अपने मोबाइल एवं लैपटॉप के माध्यम से लाइसेंस बनाने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जी हां.. यदि आप भी अपना नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाने या फिर पुराने लाइसेंस को रिन्यू कराने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल उत्तराखण्ड परिवहन विभाग ने 18 सेवाओं को आनलाइन कर दिया है। परिवहन विभाग के इस कदम से जहां लाइसेंस बनाना बहुत आसान हो जाएगा और लोगों को न तो दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही लाइन में लगना पड़ेगा। बता दें कि अभी तक कई बार लोग लाइसेंस बनाने के चक्कर में भी फंस जाते थे और दलाल उनसे मोटी रकम भी ऐंठ लेते थे। ऐसे में लोगों को अब इस समस्या से भी निजात मिल जाएगी।
(Uttrakhand driving licence online) यह भी पढ़ें- Good News: लंबे समय बाद बागेश्वर जिले को मिली बड़ी सौगात…..
इस संबंध में जानकारी देते हुए हल्द्वानी के संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि अब लाइसेंस बनाने या उसका नवीनीकरण (रिन्यूअल) कराने के लिए आपको सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा। जिसके बाद ओपन हुई विंडो में आनलाइन सेवाओं के विकल्प पर जाएं और लाइसेंस (डीएल) संबंधी सेवाओं का चयन करें । इसके बाद निवास स्थान पूछा जाएगा, यहां आपको अपने राज्य यानी उत्तराखण्ड का चयन करना होगा। इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेजों की एक लिस्ट मिलेगी । इन दस्तावेजों को अपलोड करने के साथ ही आपको पूंछी जा रही जानकारियों को भी भरना होगा। जिसके बाद आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसके साथ ही आप अपने अनुसार तिथि का चयन कर टेस्ट के स्लाट बुक करें और बुकिंग तिथि को आरटीओ कार्यालय पहुंचकर अपना ड्राइविंग टेस्ट दें। टेस्ट में उत्तीर्ण होने के उपरांत आपको लाइसेंस बनाने की आगे की कार्यवाही करनी होगी, जिसके उपरांत आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर डाक द्वारा भेज दिया जाएगा।
(Uttrakhand driving licence online)