पिथौरागढ़: गुलदार के हमले से घायल रिया की हुई प्लास्टिक सर्जरी, रखा गया है आईसीयू में
गुलदार को पकड़ने के लिए वनविभाग ने गांव में लगाया पिंजरा:- बता दें कि पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर चौक्यालगांव निवासी राकेश पांडे पुत्री रिया पांडे को बीते सोमवार शाम चार बजे के आसपास एक गुलदार ने उस समय अपना निवाला बना लिया था जब वह घर से 50 मीटर की दूरी पर खेल रही थी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था और ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने की मांग भी की थी। आक्रोशित ग्रामीणों की मांग को देखते हुए बीते मंगलवार को वन विभाग के कर्मचारी पिंजरा लेकर गांव में पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव के नजदीक ही पिंजरा लगाया। बताते चलें कि राकेश का परिवार वर्तमान में हल्द्वानी में रहता है। बीते 23 दिसंबर को उसकी आठ वर्षीय बेटी रिया अपनी मां के साथ छुट्टियां बिताने गांव आई हुई थी। रिया को गांव में आए हुए अभी एक सप्ताह ही हुआ था कि इस घटना से उसकी जान पर बन आई है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रिया की मां किरन, पिता राकेश और दादा रमेश सहित सभी परिजनों की आंखों से तो आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें-उत्तराखण्ड : पहाड़ में गुलदार ने 8 वर्षीय बच्ची पर किया हमला, गम्भीर हालत में हायर सेंटर रेफर