Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: leopard tendua guldar attack in women at dwarahat ranikhet almora.

UTTARAKHAND GULDAR

अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: पहाड़ में तेंदुए ने दिनदहाड़े महिला पर किया घात लगाकर हमला बमुश्किल बची जान

Almora leopard attack: घास लेने गई महिला पर तेंदुए ने किया हमला, मुश्किल से बची जान 

Almora leopard attack उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन पर्वतीय क्षेत्रों से जंगली जानवरों के हमले की खबर सुनने को मिलती रहती है। इसी बीच जंगली जानवर के हमले की खबर अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र से सामने आ रही है जहां घर के नजदीक खेत में घास लेने गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया गनीमत यह रही कि महिला द्वारा गुलदार के साथ किए गए संघर्ष तथा अन्य महिलाओं द्वारा शोर मचाने के बाद तेंदूआ वहां से भाग गया। जिससे महिला की जान बच गई महिला को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार द्वाराहाट क्षेत्र की तल्ली तुमड़ी निवासी 34 वर्षीय खीमा देवी रविवार की सुबह करीब 10 बजे अपनी अन्य  महिला साथियों के साथ घर के नजदीक खेत में घास लेने के लिए गई थी। जैसे ही वह खेत पर पहुंची वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद महिला चिल्लाने लगी जिस पर साथी महिलाओं ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: सांप ने डंसा भाई बहन को दोनों की गई जिंदगी परिजनो में मचा कोहराम

Dwarahat Almora tendua attack महिला के साथ लगभग एक मिनट तक चले कड़े संघर्ष के बाद तेंदुआ वहां से भाग गया और महिला की जान बच गई।बता दें कि महिला के शरीर पर तेंदुए ने गहरे घाव कर दिए थे जिसके बाद परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने  महिला को घर भेज दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा घायल महिला को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी।गौरतलब है कि बीते दिनों पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों में लगी आग से जहां वन्य जीवन प्रभावित हुआ वही इस आग से कई जंगली जानवरों का जीवन समाप्त हो गया तथा बचे हुए जंगली जानवर खाने की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं जिस कारण आए दिन जंगली जानवरों के हमले की खबर सुनने को मिल रही है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND GULDAR

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top