Bageshwar News live: आजादी के 77 साल बाद वाछम गांव मे पहुँची बिजली, बिजली पहुंचने पर गांव मे उत्सव का माहौल, खम्भो मे लगाया टीका..
Bageshwar News live : उत्तराखंड समेत देशभर में आज भी ऐसे कई सारे गांव मौजूद हैं जहाँ पर आजादी के कई वर्षों बाद भी ना तो बिजली की सुविधा है और ना ही पानी की। ऐसी ही कुछ स्थिति से गुजर रहा था बागेश्वर का वाछम गांव का जातोली तोक जहाँ पर बिजली की असुविधा के कारण लोगो को समस्या का सामना करना पड़ रहा था लेकिन इसी बीच आजादी के 77 साल बाद बाछम गांव के जातोली तोक मे बिजली पहुँचने से गांव उजयारे से रोशन हो गया है वहीं बिजली पहुंचने से गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। गांव में बिजली पहुंचने पर लोगों ने पहले खंभों पर टीका लगाया इसके बाद बल्ब जलाया। बताते चले अब तक लोग सोलर लैंप के सहारे जीवन यापन कर रहे थे।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए 7 किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंची DM वंदना
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के जातोली तोक के सुंदरढूंगा ग्लेशियर मार्ग का अंतिम गांव है जहाँ पर 36 परिवार रहते है करीब 2 साल पहले वाछम गांव को पहली बार बिजली से जोड़ा गया था जिसके कारण तोक के लोगो मे जल्दी लाभ मिलने की उम्मीद जगी वहीं रविवार को तोक मे पहली बार बिजली सप्लाई चालू की गई जिस पर ग्रामीणों ने बिजली का अनोखे अंदाज से स्वागत किया। गांव की निवर्तमान ग्राम प्रधान मालती देवी ने कहा कि उनके कार्यकाल में पूरे गांव का बिजली से जुड़ना उनके लिए एक विशेष उपलब्धि है जिससे गांव के सभी लोग बेहद खुश है।
लाखों रुपये की लागत से गांव मे डाली गई बिजली की लाइन ( Bageshwar News live)
बताते चलें वाछम से जातोली के लिए 62.18 लाख रुपये की लागत से 4.5 किमी हाईटेंशन और 1.5 किमी लंबी लो टेंशन लाइन डाली गई है जिसके लिए 25 केवी का ट्रांसफार्मर गांव में लगाया गया है और अब जल्द ही सभी घरों को कनेक्शन दिए जाएंगे जिससे हर मे बिजली की सुविधा उपलब्ध होगी ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।