Uttarakhand News live Today : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक के चलते पांच अधिकारियों पर एक्शन, पांचो कर्मियों को भेजा गया मूल तैनाती पर…Uttarakhand News live Today: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिवालय में पहुंचते ही राज्य संपति विभाग के वाहन चालक वीरेंद्र भट्ट द्वारा देवता आने का डोंग कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर संकट आने की बात की गई थी । इतना ही नही बल्कि ये मामला कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है जिसके चलते पुलिस महकमे के पाँच कर्मचारियों को सचिवालय ड्यूटी से हटा दिया गया है। वहीं उनके बदले नए कार्मिकों को तैनाती दी गई है।
गौरतलब हो कि बीते सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिवालय में पहुंचते ही राज्य संपत्ति विभाग के वाहन चालक वीरेंद्र भट्ट ने देवता आने का ड्रामा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर संकट आने की बात कही जिसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा काबू में किया गया। वही इस पूरे मामले की प्राथमिक जांच के आधार पर बीते मंगलवार को इंटेलिजेंस मुख्यालय ने एएसआई शमशेर सिंह को हटाते हुए जिला हरिद्वार, कांस्टेबल पिंकी शैव को जिला देहरादून, कांस्टेबल संजीत शर्मा को पीएसी हरिद्वार, कांस्टेबल शीला शर्मा को जिला हरिद्वार और कांस्टेबल पीएसी अनिल सिंह को आईआरबी द्वितीय देहरादून उनके मूल तैनाती स्थल पर भेज दिया है । जबकि उनके बदले नए कर्मियों को सचिवालय में ड्यूटी पर रखा गया है। वही मामले की पूरी जांच पड़ताल अभी भी जारी। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी यदि सचेत रहते तो हंगामा करने वाले व्यक्ति को समय से रोका का जा सकता था। वो तो गनीमत रही कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने उसे रोक लिया अन्यथा कुछ भी अनहोनी हो सकती थी ।