Uttarakhand News Today : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिवालय मे व्यक्ति पर आया देवता, वो राज्य संपति विभाग का निकला ड्राइवर… Uttarakhand News Today : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सचिवालय का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति पर देवता आता हुआ दिखाई दे रहा है वहीं पुलिसकर्मी व्यक्ति को संभालते हुए नजर आ रहे थे । इतना ही नहीं बल्कि इस घटना के बाद से अन्य कर्मचारियों में भी अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला । वहीं कुछ लोगों का कहना है कि व्यक्ति द्वारा सिर्फ देवता आने का ड्रामा किया गया था।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिवालय में पहुंचते ही जिस व्यक्ति पर अचानक से देवता आया व जिसने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर संकट आने की बात कही वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि राज्य संपति विभाग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत वीरेंद्र दत्त भट्ट है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि वीरेंद्र दत्त भट्ट पर 60,000 से अधिक रुपए की राज्य संपति विभाग द्वारा पेनल्टी लगाई गई है। इतना ही नहीं बल्कि सरकारी डीजल में घोटाला करने के चलते वीरेंद्र दत्त भट्ट के ऊपर जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं वीरेंद्र दत्त भट्ट के निलंबन की भी सिफारिश की गई थी जो लागू नहीं हो सकी लेकिन अंत में उनकी तनख्वाह से सरकारी कोष में रिकवरी करने का निर्णय लिया गया। जबकि कुछ अधिकारी उनके व्यवहार के कारण उनसे दूरियां बना चुके हैं। सूत्रों की मानें तो पहले भी कुछ अधिकारियों के साथ ड्राइवर वीरेंद्र दत्त भट्ट इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके है । इस संबंध में मुख्य व्यवस्थाअधिकारी राज्य संपत्ति रविंद्रा पांडेय ने वाहन चालक को निलंबित करने मुख्यालय से बाहर तैनाती के साथ ही मानसिक स्थिति ठीक न होने पर जबरन सेवानिवृत्त देने की संस्तुति की है। निलंबन की संस्तुति करने वाले मुख्य व्यवस्थाधिकारी रविंद्रा पांडेय ने निलंबन की संस्तुति आदेश में वाहन चालक के सचिवालय में देवता आने की सोची समझी रणनीति बताया है। पत्र में कहा गया है कि वह स्वयं उत्तराखंड पृष्ठभूमि से हैं उत्तराखंड रीति रिवाज के अनुसार इस प्रकार की कार्यवाही पैतृक स्थानों और देवस्थानों में विधिवत आवाह्न करने पर ही देवता आते हैं।