उत्तराखण्ड के जवान की मध्य प्रदेश में प्रशिक्षण के दौरान मौत… पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर
जहां कुछ माह पहले ही रानीखेत कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर में नए रिक्रूट की अकस्मात मौत होने से कई सवाल खड़े हो गए थे वहीं आज एक खबर मध्य प्रदेश से आ रही है जहां उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के एक नए रिक्रूट की मौत हो गई है। लेकिन यहां मामला कुछ ऐसा है कि रिक्रूट की मौत हृदयाघात से हुई है जिसमें प्रशिक्षण केन्द्र की कोई गलती नहीं है। बताया गया है कि रिक्रूट छः महीने पहले माहर रेजीमेंट में भर्ती हुआ था और इन दिनों उसका ट्रेनिंग पीरियड चल रहा था इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। रिक्रूट के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रिक्रूट का पार्थिव शरीर आज शाम तक उनके पैतृक घर पहुंच जाएगा। बता दें कि मृतक रिक्रूट नवीन के पिता शेर सिंह भी पूर्व सैनिक हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के बागेश्वर जिले के दुग नाकुरी तहसील के उडियार गांव के शेर सिंह खाती का 23 वर्षीय पुत्र नवीन खाती छह महीने पहले मध्य प्रदेश के सागर से माहर रेजीमेंट में भर्ती हुआ था। वर्तमान में उनका प्रशिक्षण काल चल रहा था। सोमवार को नवीन रोज की तरह सुबह साढ़े सात बजे लंबी दौड़ लगाने गया था दोड़ते-दोडते अचानक उसे दिल का दौरा पड़ गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। सेना के अधिकारियों द्वारा सोमवार को ही नवीन की मौत की सूचना परिजनों तक पहुंचा दी गई थी। जिसके बाद से ही परिजन सदमे में हैं। रिक्रूट के आकस्मिक मौत की खबर लगते ही पूरा क्षेत्र शोक में डूबा गया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि नवीन के शव का पोस्टमार्टम कर मंगलवार को उसके पैतृक गांव के लिए भेज दिया है। जहां आज शाम तक रिक्रूट का पार्थिव शरीर के पहुंचने की उम्मीद है। जिसके बाद सरयू और गोमती के संगम स्थित घाट पर राजकीय सम्मान से नवीन की अंत्येष्टि की जाएगी।
