Mahendra Bhatt new BJP President : महेंद्र भट्ट को लगातार दूसरी बार मिली भाजपा की कमान, 10 वें प्रदेश अध्यक्ष बने महेंद्र भट्ट…
Mahendra Bhatt new BJP President : उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में महेंद्र भट्ट को दूसरी बार महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जिसके चलते लंबे समय से प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग चुका है। गौर हो कि बीते सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष पद पर नामांकन की प्रक्रिया में केवल महेंद्र भट्ट ने ही अपना नाम दाखिल करवाया था जबकि प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं में कई नाम तैर रहे थे। वहीं राष्ट्रीय परिषद सदस्य के लिए पूर्व सीएम डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ,त्रिवेंद्र सिंह रावत तीरथ सिंह समेत 8 वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके लिए आज मंगलवार को प्रांतीय परिषद की बैठक में केंद्रीय चुनाव अधिकारी हर्ष मल्होत्रा भट्ट के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के निर्वाचित होने का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है।
यह भी पढ़े :पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को सौंपी उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्य के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में महेंद्र भट्ट ने अपना नामांकन पत्र प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास को सौंपा था । वहीं चुनाव अधिकारी खजान दास ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच सेटो में दाखिल उनके नामांकन पत्र पर 10 अलग-अलग प्रस्तावकों ने हस्ताक्षर किए थे जिसमें मुख्य प्रस्तावक के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी तथा नैनीताल सांसद अजय भट्ट और अल्मोड़ा सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा शामिल हुए। जबकि अन्य प्रस्तावक के रूप में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत कई नेताओं ने भी हस्ताक्षर किए थे।
राष्ट्रीय परिषद के लिए चुने गए ये नेता
राष्ट्रीय परिषद सदस्य के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट, माला राज्य लक्ष्मी शाह व कल्पना सैनी ने नामांकन किया था जिन्हे राष्ट्रीय परिषद के लिए चुना गया।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।