Major Harish Chandra Melkani : अल्मोड़ा के मेजर हरीश चंद्र स्वीमिंग पूल में प्रैक्टिस के दौरान हुए शहीद, सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, परिवार सहित पूरे क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर…….
Major Harish Chandra Melkani: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दु:खद खबर सामने आ रही है जहाँ पर धौलादेवी विकास खंड गुणादित्य के निवासी मेजर हरीश चंद्र मेलकानी मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिकंदराबाद में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए है। इस दु:खद घटना से उनके परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद मेजर हरीश चंद्र को आज जागेश्वर धाम के घाट पर पूरे सैन्य सामान के साथ 19 कुमाऊं और 22 राजपूत के साथ ही ईएमआई रेजीमेंट द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी गई।
Martyr Harish Chandra Melkani: प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकासखंड के गुणादित्य के पास स्थित स्वाड़ी ताेक के निवासी 42 वर्षीय मेजर हरीश चंद्र मेलकानी पुत्र रामदत्त मेलकानी मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईएमआई रिकार्ड में तैनात थे। इस दौरान बीते शनिवार को वह अपने 12 वर्षीय पुत्र वैभव के साथ स्विमिंग पूल में अभ्यास कर रहे थे लेकिन काफी देर होने के बाद भी वह स्विमिंग पूल से बाहर नहीं जिसके चलते उनके पुत्र वैभव ने घबराकर शोर मचाना शुरू किया जिसको सुनकर वहां पर मौजूद सेना के सभी जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने मेजर हरीश चन्द्र पूल को बाहर निकालकर उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से उनके परिवार समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि मेजर हरीश बचपन से ही काफी होनहार थे जो करीब 22 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे और कुछ वर्ष पहले ही उन्हें मेजर की उपलब्धि प्राप्त हुई थी। इससे पूर्व वह कुमाऊं रेजीमेंट में भी तैनात रह चुके थे। अन्य दिनों हरीश अपने पुत्र वैभव को स्विमिंग पूल के लिए पत्नी रेनु के साथ लेकर जाते थे लेकिन शनिवार को हरीश अपने पुत्र वैभव के साथ ही स्विमिंग पूल के लिए गए और इस दौरान वह शहीद हो गए। सोमवार को मेजर हरीश को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।