Sena Medal 2022: गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड, अदम्य साहस और वीरता के लिए सेना मेडल से सम्मानित होंगे मेजर नरेन्द्र सिंह वल्दिया, पांच आतंकवादियों को मार गिराने के लिए मिलेगा पुरस्कार..
देवभूमि उत्तराखंड को यूं ही वीरभूमि और सैन्यभूमि के नाम से नहीं जाना जाता है वरन इसके पीछे राज्य के उन वीर बहादुर सपूतों की वीरता और अदम्य साहस की सैकड़ों घटनाएं हैं जिन्होंने जान हथेली पर रखकर भी मां भारती पर कोई आंच नहीं आने दी। इनमें से कई सपूतों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देने से भी कदम पीछे नहीं खींचे। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार सपूत से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसके अदम्य साहस और वीरतापूर्ण कार्यों के लिए वर्ष 2022 में सेना मेडल (Sena Medal 2022) से सम्मानित किया जा रहा है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले मेजर नरेन्द्र सिंह वल्दिया की, जिन्हें आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेना मेडल से नवाजा जाएगा। उन्हें यह सम्मान ड्यूटी के दौरान जम्मू कश्मीर के एक धार्मिक स्थल में छुपे पांच आतंकवादियों को मार गिराने के लिए प्रदान किया जा रहा है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: CRPF के डिप्टी कमांडेंट पुरषोत्तम जोशी को राष्ट्रपति द्वारा मिलेगा सराहनीय सेवा पदक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के पौण गांव निवासी नरेन्द्र सिंह वल्दिया भारतीय सेना में मेजर के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर बार्डर पर है। जहां उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान अब तक कई आतंकवादी आपरेशन को अंजाम दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर में ही सेना मेडल से सम्मानित होने जा रहे नरेंद्र को इससे पूर्व भी चीफ आफ आर्मी स्टाफ प्रशंसा पत्र, आर्मी कमांडर प्रशंसा पत्र जैसे कई सम्मान मिल चुके हैं। बता दें कि सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले नरेंद्र के पिता सुरेंद्र सिंह वल्दिया जहां सेना के आनरेरी कैप्टन रह चुके हैं और उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित हैं वहीं उनके दादा राम सिंह वल्दिया भी सेना की बंगाल इंजीनियरिग से आनरेरी कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हैं।
(Sena Medal 2022)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के लाल मेजर विनोद को मिलेगा सेना मेडल, पुलवामा में 3 आतंकियों का किया था खात्मा