uttarakhand Lok sabha election: मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा रील बनाओ उपहार पाओ अभियान चलाया जा रहा है
गौरतलब हो कि उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं और हमें अपने अधिकारो का उपयोग करते हुए इस लोक पर्व में पूर्ण भागीदारी करनी चाहिए तथा सभी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान जागरूकता हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा कई प्रकार से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिनमें से एक कार्यक्रम है रील बनाओ और उपहार पाओ। जी हां यदि आप रील बनाने के शौकीन है तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि रील बनाकर आप5000 तक का इनाम जीत सकते हैं। लेकिन 5 हजार रुपए की धनराशि जीतने के लिए आपको मतदान जागरूकता संबंधी रील बनाकर इंस्टाग्राम पर सीईओ उत्तराखंड को टैग करनी होगी। इसके साथ ही यदि आपकी जनरल नॉलेज भी अच्छी है तो आप मतदान संबंधी क्वीज में भी भाग ले सकते हैं। सही जवाब देने पर आपको नगद धनराशि या गिफ्टवाउचर मिलेगा।(uttarakhand Lok sabha election)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: 30 फ़ीसदी महंगी हुई किताबें, परिजनों कि जेब का बड़ा बोझ….
आइए आपको बताते हैं कि आप इस प्रतियोगिता में किस प्रकार से प्रतिभागी कर सकते हैं?
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड की ओर से मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरुआत 3 अप्रैल से कर दी गई है जो कि 17 अप्रैल तक चलेगी। बता दें कि रोजाना सीईओ उत्तराखंड के फेसबुक पेज पर क्वीज का प्रश्न पूछा जाएगा। प्रतियोगिता में लोगों को लगातार 7 दिन तक सात सवालों के सही जवाब देना होंगा। जिसके बाद 10 अप्रैल तथा 17 अप्रैल को सातों सवालों के सही जवाब देने वाले लोगों में से 3 विजेताओं का चयन होगा। बताते चलें कि विजेताओं के चयन की प्रक्रिया को लॉटरी के माध्यम से संपन्न किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता हेतु कुछ नियम व शर्तें भी रखी गई है जो इस प्रकार से है।
1.सबसे पहले सीईओ उत्तराखंड के फेसबुक पेज को लाइक तथा फोलों करना होगा।
2.एक से अधिक सही उत्तर देने वालों को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार दिया जाएगा।
3.प्रतिभागी द्वारा जितने अधिक सवालों के सही जवाब दिए जाएंगे उसे लकी ड्रॉ में उतनी अधिक एंट्री दी जाएगी।
प्रतियोगिता का इनाम राशि व उपहार की जानकारी:
प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये के गिफ्ट वाउचर, द्वितीय पुरस्कार 2000 रुपये का गिफ्ट वाउचर तथा तृतीय पुरस्कार में 1000 रुपये के गिफ्ट वाउचर प्रदान किए जाएंगे।