Srinagar Garhwal guldar attack: परिवार में मचा कोहराम, दो बहनों का इकलौता भाई था मृतक, माता-पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल….
Srinagar Garhwal guldar attack
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन सुनाई देने वाली जंगली जानवरों के हमले की खबरें इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। आदमखोर गुलदार के हमले की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां एक आदमखोर गुलदार ने तीन वर्षीय मासूम बच्चे पर उस वक्त अपना निवाला बना लिया जब वह घर के आंगन में खेल रहा था। बताया गया है कि गुलदार बच्चे को उठाकर घर से दूर झाड़ियों में ले गया। काफी खोजबीन के बाद उसका क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। इस दुखद घटना से जहां मासूम बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से आदमखोर गुलदार को पकड़ने या मारने की मांग की है।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: खेल रहे 10 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने बनाया अपना निवाला क्षेत्र में दहशत का माहौल….
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी हरिद्वारी बीते तीन माह से पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर क्षेत्र के डांग क्षेत्र से सटे सिंदरीगाड़ के पास किराये की झोपड़ी में रह रहा था। बताया गया है कि वह यहां फेरी लगाकर लहसुन बेचने का काम करता है। 15 दिन पूर्व ही उसके तीनों बच्चे दो बेटियां और सबसे छोटा बेटा सूरज, अपने माता-पिता के पास आए थे। जानकारी के मुताबिक बीते रोज जब हरिद्वारी का तीन वर्षीय बेटा सूरज घर के बाहर आंगन में खेल रहा था, तभी वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक गुलदार ने पीछे से हमला कर दिया। इससे पहले कि बच्चे की चीख-पुकार सुनकर घर से बाहर आए परिजन कुछ सोच समझ पाते, गुलदार बच्चे को अपने जबड़ों में दबोचकर झाड़ियों की ओर ले गया। स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने बच्चे की खोजबीन शुरू की, जिसके बाद शनिवार को उसका क्षत विक्षत शव झाड़ियों से बरामद हुआ। इस घटना से बच्चे की मां भगवान देवी, दोनों बहनों सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: नदी में नहाने गए एचएम के छात्र की मौत, छुट्टियों पर आया था घर परिवार में कोहराम