मशहूर शिकारी जॉय हुकिल ने आदमखोर गुलदार को गोली मारकर किया ढेर, इसी गुलदार ने बीते दिनों बनाया था दो वर्ष की मासूम बच्ची को अपना निवाला…
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीते रोज ही रूद्रप्रयाग जिले में एक आदमखोर गुलदार ने दो वर्ष की मासूम बच्ची को अपना निवाला बना लिया था। अब खबर आ रही है कि वन विभाग की ओर से गांव में तैनात मशहूर शिकारी जॉय हुकिल की गोली से वह आदमखोर गुलदार मारा गया है। बताया गया है कि यह एक 9 वर्षीय मादा गुलदार थी। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीते रविवार रात को गुलदार फिर गांव की तरफ आया था, जिसे शिकारी जॉय हुकिल ने गोली मारी परंतु इसके बावजूद घायल गुलदार ने वन कर्मियों पर भी हमला करने का नाकामयाब प्रयास किया जिसके बाद उसे दोबारा गोली मारकर ढेर कर दिया गया। बता दें कि मशहूर शिकारी जॉय हुकिल अब तक 42 आदमखोर गुलदारों से पहाड़ के जनमानस को निजात दिला चुके हैं। इस बाबत शिकारी हुकिल का कहना है कि वन विभाग की ओर से अंत तक गुलदार को जिंदा पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु वह अपने इस प्रयास में सफल नहीं हुए जिस कारण उन्हें गुलदार का खात्मा करना पड़ा। यह भी पढ़ें- रूद्रप्रयाग: आँगन से दो वर्षीय मासूम बच्ची को उठा ले गया गुलदार जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव
गौरतलब है कि मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड के सिल्ला-ब्राह्मण गांव में बीते कई दिनों से एक आदमखोर गुलदार का आतंक छाया हुआ था। बीते 24 जुलाई को ही इस आदमखोर गुलदार ने गांव के जावर तोक निवासी प्रमोद कुमार की दो वर्षीय मासूम बच्ची रिषिका को उस वक्त अपना निवाला बना लिया था जब वह अपनी मां शिखा घर के आंगन में थी। इस दौरान शिखा काम में व्यस्त थी और बच्ची खेल रही थी। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को बच्ची का क्षत-विक्षत शव घर से काफी दूर जंगल में बरामद हुआ था। बता दें कि गुलदार ने इससे पूर्व भी गांव की एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया था। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था। दहशतज़दा ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग की ओर से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए थे, जिसके लिए तीन शिकारी जॉय हुकिल, जहर खान और जहीर बख्शी मौके को गांव में तैनात किया गया था।