Manisha karki Mizoram ADC: राज्यपाल के एडीसी की जिम्मेदारी संभालने वाली देश की पहली महिला अधिकारी हैं मनीषा कार्की, अपनी उपलब्धि से बढ़ाया समूचे उत्तराखण्ड का गौरव….
Manisha karki Mizoram ADC
उत्तराखंड की बेटियां तो हमेशा ही प्रदेश को गौरवान्वित करते आई हैं अब प्रदेश की एक बहू ने भी पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं वायुसेना अधिकारी मनीषा कार्की की, जो मिजोरम के राज्यपाल डाॅ. हरि बाबू कंभमपति की एडीसी बन गई है। आपको बता दें कि मनीषा अपनी इस अभूतपूर्व सफलता के साथ ही देश की पहली ऐसी महिला भारतीय सशस्त्र बल अधिकारी बन गई हैं, जिन्हें राज्यपाल के एडीसी के रूप में नियुक्त किया गया है।
Manisha karki Uttarakhand
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उड़ीसा निवासी मनीषा पाढ़ी देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र के नागल ज्वालापुर निवासी लीलावती कार्की परिवार की बहू है। जिनका परिवार पीढ़ियों से ही सेना में तैनात होकर मां भारती की सेवा कर रहा है। उनके पति प्रेम सिंह कार्की जहां सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे वहीं उनका बेटा दीपक कार्की सेना में मेजर हैं, जो इन दिनों गुरदासपुर में तैनात हैं। कार्की परिवार की इस सैन्य परम्परा को अब लीलावती की बहू मनीषा भी आगे बढ़ा रही है। 2015 बैच की भारतीय वायुसेना अधिकारी मनीषा स्क्वाड्रन लीडर है। अब उन्हें मिजोरम के राज्यपाल डाॅ. हरि बाबू कंभमपति के सहायक डी कैंप (एडीसी) की जिम्मेदारी दी गई है। मनीषा को यह जिम्मेदारी मिलने से लीलावती भी काफी खुश हैं। उनका कहना है कि मनीषा उनके परिवार का गौरव है। वह न केवल सेना में अधिकारी पद पर रहते हुए देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रही है बल्कि के एक बेटी के रूप में वह उनका भी पूरा ख्याल रखती हैं। उन्होंने बताया कि राज्यपाल की एडीसी बनने से इससे पूर्व वह वायुसेना स्टेशन बीदर, वायुसेना स्टेशन पुणे और वायुसेना स्टेशन भटिंडा में अपनी सेवाएं दे चुकी है।