Okhalkanda Nainital Snake Bite: ओखलकांडा में सांप के डसने से गई 11वीं की छात्रा की जिंदगी, परिजनो मे मचा कोहराम…
Manju bugiyal dalkanya patlot okhalkanda Nainital died snake bite news today: उत्तराखंड में मानसून की बरसात होते ही घास व झाड़ियों से सांप निकलने का सिलसिला शुरू हो चुका हैं जिसके चलते अभी तक कई सारे लोग सर्पदंश का शिकार हो चुके हैं। ऐसी ही कुछ दुखद खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर घास काट रही 17 वर्षीय युवती को सांप ने डसा जिसके कारण उसकी जिंदगी चली गई। युवती की मौत के बाद से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़े :Khatima news today: खटीमा में सांप के डसने से 6 वर्षीय मासूम बच्ची की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के पतलोट ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत डालकन्या की निवासी 17 वर्षीय मंजू बुंगियाल पुत्री कैलाश बुंगियाल रोजाना की तरह बीते रविवार को खेत में चारा काटने के लिए गई थी। तभी इस दौरान जहरीले सांप ने मंजू के पैर में डस लिया जिससे मंजू की चीख पुकार मच गई और वह अचेत अवस्था में बेहोश होकर गिर गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी मंजू के परिजनों को मिली तो वह तुरंत मंजू को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने लगे लेकिन तभी बीच रास्ते में ही मंजू ने दम तोड़ दिया।
मेधावी छात्रा थी मंजू
मंजू की मौत के बाद से उसके परिजन गहरे सदमे मे है। बताते चले मंजू इंटर कॉलेज भोलपुर में 11वीं कक्षा की छात्रा थी जो पढ़ने में मेधावी थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है वहीं वन विभाग की ओर से मृतका मंजू के घर का मुआयना किया गया है। जल्द ही मुआवजा राशि मंजू के परिजनों को दी जाएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।