Khatima news today: खटीमा में सांप के डसने से 6 वर्षीय मासूम बच्ची की गई जिंदगी
By
Khatima news today : खटीमा में सांप के डसने से 6 वर्षीय मासूम बच्ची ने तोड़ा दम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल…
Khatima news today: उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है इसके साथ ही सांपो का आतंक भी आए दिन देखने को मिल रहा है। जिसके चलते लोग मौत के घाट उतर रहे हैं। जो एक गंभीर समस्या बन चुका है। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर मां व अपने भाई बहनों के साथ सो रही एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची को सांप ने डसा जिसके चलते मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- Haldwani news: आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे किशोर की भयावह सड़क हादसे में चली गई जिंदगी
Snake bite khatima
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा स्थित मझोला निवासी जसवीर सिंह की 6 वर्षीय पुत्री मनकीरत कौर बीते शनिवार की रात अपनी मां पवनदीप कौर और छोटी बहन हरकीरत कौर समेत छोटे भाई करमजोत सिंह के साथ सोई हुई थी तभी इस दौरान सांप ने मनकीरत कौर को डस लिया। जैसे ही मनकीरत के पिता जसवीर रात को सिडकुल सितारगंज से ड्यूटी कर घर पहुंचे तो उन्होंने सांप को कमरे से बाहर निकलते देखा। तभी कुछ देर बाद मनकीरत की तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें सांप के डसने का आभास हुआ। जिसके चलते अफरा तफरी के बीच परिजन बच्ची को पोलीगंज अस्पताल ले गए। जहां पर मासूम की हालत बिगड़ती देख चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जहां ले जाते समय मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मासूम की मौत के बाद से परिजन सदमे मे है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- Almora latest news: देघाट मे संदिग्ध परिस्थितियों में गई नवविवाहिता की जिंदगी,