Kathgodam Howrah Express News: काठगोदाम- हावड़ा एक्सप्रेस का 1 सप्ताह के लिए संचालन बंद , नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनस के कारण किया गया ट्रेनों को निरस्त
रेलवे द्वारा काठगोदाम से संचालित होने वाली विभिन्न ट्रेनों को निरस्त करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में काठगोदाम रेलवे स्टेशन से आवाजाही करने वाले कुमाऊं मंडल के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि काठगोदाम से हावड़ा के मध्य संचालित होने वाली एक जोड़ी ट्रेनों का संचालन आगामी एक सप्ताह के लिए निरस्त कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यह निर्णय नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनस के कार्य के चलते लिया गया है। बता दें कि रेलवे ने पहले ही काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस (12210) और कानपुर सेंट्रल से चलने वाली कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस (12209) का संचालन को एक-एक दिन निरस्त रहने के आदेश जारी कर चुका है।(Kathgodam Howrah Express news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रेल यात्री ध्यान दें, काठगोदाम से चलने वाली कई ट्रेन निरस्त, रेलवे ने दी जानकारी
इस संबंध में इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस (12210) का संचालन 12 सितंबर को जबकि कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस (12209) के संचालन को 13 सितंबर को निरस्त करने का फैसला लिया गया था। इसी क्रम में अब रेलवे ने काठगोदाम से संचालित होने वाली हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन एक सप्ताह के लिए निरस्त कर दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस (13020) ट्रेन, 12 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेंगी जबकि हावड़ा से संचालित होने वाली हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस (13019) का संचालन 10 से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज: बीते एक माह से वर्कशॉप में धूल फांक रही 22 बसें, यात्रियों की हो रही फजीहत