Tanakpur train cancelled मुरादाबाद लखनऊ रेलखंड मे मरम्मत कार्य के चलते चार ट्रेनें हुई रद्द, कई ट्रेनों के बदले रूट, जानें पूरा शेड्यूल
Tanakpur train cancelled उत्तराखंड से उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद लखनऊ रेलखंड की ओर जाने वाली चार ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में रद्द किया गया है। दरअसल 13 अगस्त से मीरानपुर कटरा स्टेशन रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य होना है जिसके चलते कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्जन किया गया है। इसलिए सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस चेक कर ले ताकि यात्रा की योजना मे किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट हुए परिवर्तित, जाने किस रूट से गुजरेंगी ट्रेनें
Tanakpur railway stationये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
० मेगा ब्लॉक कार्य के चलते बरेली एक्सप्रेस ट्रेन को 13, 14 व 15 अगस्त व वाराणसी एक्सप्रेस को 14, 15 व 16 अगस्त को रद्द किया गया है। इसके अलावा बरेली संगम एक्सप्रेस ट्रेन को 14, 15 व 16 अगस्त में दोनों तरफ से रद्द किया गया है।
० वहीं 15074 टनकपुर सिंगरौली, त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 व 16 अगस्त में, 15076 टनकपुर शक्तिनगर, त्रिवेणी एक्सप्रेस 15 अगस्त, 15073 सिंगरौली टनकपुर, त्रिवेणी एक्सप्रेस 13, 14 व 15 अगस्त व 15075 शक्तिनगर सिंगरौली, त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 अगस्त में पीलीभीत से रूट डायवर्ट करके विशालपुर, शाहजहांपुर के रास्ते लखनऊ भेजी जाएंगी।
० जबकि 15910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़, अवध असम एक्सप्रेस लालगढ़ से 13 व 15 अगस्त में 2 घंटे लेट और 12379 हावड़ा से देहरादून, कुंभ एक्सप्रेस 15 अगस्त के दिन हावड़ा से 4 घंटे लेट चलेंगी। मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन 5 दिन के लिए प्रभावित होगा।