Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
sourav Joshi vlogs HIBOX
फोटो सोशल मीडिया sourav Joshi vlogs HIBOX

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी

उत्तराखण्ड: बुरे फंसे फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी, HIBOX एप के जरिए धोखाधड़ी का आरोप

sourav Joshi vlogs HIBOX : HIBoX एप के जरिए 30 हज़ार लोगों से धोखाधड़ी करना सौरव जोशी को पड़ा भारी, ठगी के मामले में पुलिस ने सौरव जोशी समेत कई Youtbers को भेजा नोटिस…..

sourav Joshi vlogs HIBOX : सोशल मीडिया ने एक ओर जहां कई लोगों को पहचान दिलाई है तो वहीं दूसरी ओर कई सारे लोगों ने इसका दुरुपयोग भी किया है खासकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर द्वारा इसका गलत इस्तेमाल तो किया ही जा रहा है लेकिन इसके साथ ही फर्ज़ी ऐपो के जरिए लोगों को निवेश करने के लिए भी उकसाया जा रहा है जो सरासर निंदनीय है। ऐसे ही कुछ मामले में उत्तराखंड के फेमस यूटुयूबर सौरव जोशी समेत कई अन्य इनफ्लुएंसर को पुलिस ने नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि इन चर्चित चेहरों द्वारा कई लोगों से करोड़ों की ठगी की गई है।
यह भी पढ़ें- कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने पेयजल निगम दफ्तर में मारा छापा, चार कर्मचारियों का रोका वेतन

youtuber sourav Joshi uttarakhand बता दें उत्तराखंड के फेमस यूट्यूबर सौरव जोशी को ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा है। दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल IFSO यूनिट ने HIBOX नामक एक एप्लीकेशन के जरिए बड़े पैमाने पर लोगों से धोखाधड़ी करने का भंडाफोड़ किया है। इतना ही नहीं बल्कि इस ऐप के जरिए चर्चित युटयुबर्स द्वारा लोगों को लालच देकर उनसे निवेश करवाया गया था जिसमें 30, 000 से अधिक लोगों को ठगा गया है। इस धोखाधड़ी में लोगों को एक प्रतिशत से 5% तक की दैनिक ब्याज दर और 30% से 90% तक मासिक रिटर्न का झूठा दावा किया गया था। जिन्हें इस ऐप के बारे मे मालूम तक नहीं था वे भी इसमें सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और युटयुबर्स के जरिए प्रोत्साहित होने लगे तथा बिना जाने निवेश करने लगे। लोगों को प्रोत्साहित करने के मामले मे सौरव जोशी ,अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव ,लक्ष्य चौधरी पुरव झा, भारती सिंह , हर्ष लिंबाचिया, अमित क्रेज़ी और दिलराज सिंह रावत जैसे कई यूटयूबर्स शामिल है।
यह भी पढ़ें- Champawat देवीधुरा: जिस घर से मांगा पानी, वहीं चाकू से हमला कर आमा से लूट लिया गलोबंद

HIBOX app fraud sourav Joshi दरअसल 16 अगस्त 2024 को IFSO यूनिट को 29 पीड़ितों ने शिकायत कर बताया था कि उन्हें HIBOX एप्लीकेशन के जरिए भारी रिटर्न का वादा कर निवेश करने के लिए उकसाया गया था इसके बाद 20 अगस्त को स्पेशल सेल थाने में एक मामला दर्ज किया गया जिसमे खुलासा हुआ कि HIBOX के खिलाफ पहले भी कई साइबर मामलों में शिकायत के दर्ज की गई थी। इस धोखाधड़ी में तकरीबन 30,000 से अधिक लोगों की मोटी कमाई का निवेश किया गया और अब HiBOX ने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया है साथ ही इसके संचालकों ने दिल्ली में स्थित अपना ऑफिस बंद कर दिया है। जांच के दौरान पता चला है कि धोखाधड़ी की रकम EASEBUZZ व phone pe के भुगतान गेटवे का इस्तेमाल कर अन्य खातों में स्थानांतरित की गई है जांच में चार बैंक खातों में 18 करोड रुपए की धनराशि जमा की गई थी जो आरोपी जे शिवराम द्वारा संचालित सत्रुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर खोले गए थे। आरोपी शिवराम को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया और धोखाधड़ी से संबंधित बैंक खातों को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में EASEBUZZ और phone Pe की भूमिका की जांच जारी है क्योंकि इन कंपनियों के माध्यम से मर्चेंट खातों का बिना उचित सत्यापन के खोला गया था। इसके साथ ही सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और युटयुबर्स सौरभ जोशी समेत कई चर्चित चेहरों को पुलिस ने नोटिस भेजा है।

यह भी पढ़ें- Sourav Joshi Vlogs उत्तराखंड: कभी पिता करते थे पेंटिंग का काम यूट्यूब ने बनाया करोड़पति

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top