उत्तराखण्ड :पहाड़ में बरातियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, गाड़ी में दुल्हे के करीबी रिश्तेदार
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं ने विकराल रूप धारण कर रखा है लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटनाएं इसका जीता जागता उदाहरण हैं। वैसे भी पर्वतीय रूट पर तो हमेशा ही हादसों का खतरा बना रहता है। ऐसी ही एक खबर राज्य के अल्मोड़ा जिले से आ रही है जिसमें अगर थोड़ी सी भी चूक हुई होती तो एक बड़ी भयानक सड़क दुर्घटना हो सकती थी। राज्य के अल्मोड़ा जिले से मिल रही खबर के मुताबिक बारात की एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जाकर फस गई अगर कार की गति थोड़ी सी भी तेज होती तो बारात की खुशियां मातम में बदल सकती थी। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी पांच बाराती दुल्हे के करीबी रिश्तेदार थे। कार में सवार सभी बाराती पुरी तरह सुरक्षित बताएं गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को एक बारात अल्मोड़ा जिले के काड़ानौला से आरतोला आई हुई थी। देर शाम को वापिस जा रहे बारातियों की एक वैगनार कार यूके-04-एक्स-594 पनुवानौला के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे बने एक गहरे गड्ढे में फंस गई। वो तो अच्छा हुआ कि कार की रफ्तार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कम हो गई अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था जिससे बारात की सारी खुशियां मातम में बदल सकती थी। क्योंकि अगर दुर्घटनाग्रस्त कार गड्ढे पर नहीं अटकी होती तो कार खाई में पलट जाती जिससे जान-माल का नुक़सान होने की संभावना रहती। कार में सवार सभी पांच बाराती दूल्हे के करीबी रिश्तेदार बताए गए हैं। दुर्घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार को गड्ढे से बाहर निकालने का बहुत प्रयास किया परन्तु वे असफल रहे, जिससे कार में सवार सभी बाराती दूसरी गाड़ी से दूल्हे के घर को रवाना हुए।