Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: पहाड़ में बरात की गाड़ी गिरी 150 फीट गहरी खाई में, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू कार्य

राज्य में शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। जिससे अब तक क‌ई घरों में शादी की खुशियां मातम में बदल चुकी है। एक तो पहले से ही राज्य में सड़क दुर्घटनाओं ने विकराल रूप धारण कर रखा है ऊपर से शादियों का सीजन, जिसमें कि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगभग दोगुनी हो जाती है हम सभी के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। अगर जल्द ही इसको रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया गया तो परिणाम और भी ज्यादा गंभीर हो सकते हैं। एक ऐसी ही सड़क दुर्घटना की खबर अभी-अभी राज्य के बागेश्वर जिले से आ रही है जहां आज सुबह साढ़े आठ बजे के करीब एक बारात की गाड़ी के 150 फीट गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दूल्हे के पिता की मौत हो गई जबकि वाहन में सवार अन्य चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। दूल्हे के पिता की असामयिक मौत से घर में कोहराम मच गया। जिस घर में कल तक बेटे की शादी से खुशी का माहौल था वहां आज हादसे की खबर से मातम पसर गया। अभी तक हादसे का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है। वहीं खबर ये भी है कि वाहन अनियंत्रित ‌होकर खाई में गिरा है।




सूत्रों से अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एक बारात बागेश्वर से धरमघर की ओर जा रही थी। बारात में शामिल एक अल्टो गाड़ी वाहन संख्या यूके02-5754 जैसे ही कांडा मोटर मार्ग पर पहुंची तो करीब साढ़े आठ बजे कलना बैंड पर अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिससे वाहन में सवार दूल्हे के पिता विनोद पंत पुत्र गोविंद बल्लभ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार 4 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। वाहन के खाई में गिरते ही दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर अविलंब मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उनमें से कुछ घायलों की हालत नाज़ुक बताई गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों के सर , चेहरे एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर गम्भीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी घायल दुल्हे के करीबी रिश्तेदार थे। फिलहाल हादसे का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस दुर्घटनास्थल पर हादसे के सभी कारणों को खोजने की कोशिश कर रही है।




More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!