उत्तराखण्ड: पहाड़ में बरात की गाड़ी गिरी 150 फीट गहरी खाई में, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू कार्य
सूत्रों से अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एक बारात बागेश्वर से धरमघर की ओर जा रही थी। बारात में शामिल एक अल्टो गाड़ी वाहन संख्या यूके02-5754 जैसे ही कांडा मोटर मार्ग पर पहुंची तो करीब साढ़े आठ बजे कलना बैंड पर अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिससे वाहन में सवार दूल्हे के पिता विनोद पंत पुत्र गोविंद बल्लभ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार 4 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। वाहन के खाई में गिरते ही दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर अविलंब मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उनमें से कुछ घायलों की हालत नाज़ुक बताई गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों के सर , चेहरे एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर गम्भीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी घायल दुल्हे के करीबी रिश्तेदार थे। फिलहाल हादसे का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस दुर्घटनास्थल पर हादसे के सभी कारणों को खोजने की कोशिश कर रही है।