Uttarakhand bhu kanoon card: उत्तराखंड भू कानून के प्रति जिम्मेदार नागरिकों ने अपने शादी के कार्ड में छपवाया मूल निवास का मुद्दा, सुर्खियां बटोर रहा कार्ड…….
Uttarakhand bhu kanoon card उत्तराखंड के लोग लंबे समय से प्रदेश में अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसके चलते वे सभी चाहते हैं कि उनके हितों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड में मूल निवास 1950 लागू कर सशक्त भू कानून लाया जाए ताकि उन्हे उनका वो अधिकार मिल सके जिसके सिर्फ वो ही वास्तविक हकदार है । इसी बीच सोशल मीडिया पर दो अनोखे शादी के कार्ड वायरल हो रहे हैं जिसमें पहला शादी का कार्ड राजधानी देहरादून के योग नगरी ऋषिकेश व दूसरा कार्ड टिहरी गढ़वाल से सामने आया है जिसमे जिम्मेदार नागरिकों ने कार्ड को अपना हथियार बना कर भू कानून का मुद्दा उठाया है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यह भू कानून के प्रति सरकार को जगाने के लिए एक अच्छी पहल मानी जा रही है।
uttarakhand marriage card land law बता दें उत्तराखंड के लोग लंबे समय से अपने हक हुकूक जल जंगल जमीन आदि को बचाने के लिए मूल निवास 1950 और सशक्त भू कानून लागू करने की लडाई लड़ रहे है। जिसके चलते कई बार भू कानून समिति के संयोजक विभिन्न जिलो में पहाड़ियों को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए जगा चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि भू कानून को लागू करने के लिए कई बार रैलियाँ तक आयोजित की जा चुकी है लेकिन बावजूद इसके अभी तक पहाड़ियों के हितों की सुरक्षा के लिए सशक्त भू कानून लागू नहीं किया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर दो विवाह के कार्ड तेजी से वायरल हो रहे हैं
uttarakhand marriage wedding card bhu kanoon जिसमे पहला शादी का कार्ड प्रसिद्ध आंदोलनकारी मातृ शक्ति के लिए प्रेरणा स्रोत व नशे के खिलाफ हमेशा आंदोलनरत रहने वाली कुसुम जोशी (संस्थापिका मैत्री नशा उन्मूलन संस्था) की बेटी नंदिनी जोशी का है जिनका विवाह आगामी 20 फरवरी को शुभम सकलानी के साथ होना तय हुआ है। दरअसल कुसुम जोशी ने अपनी बेटी के विवाह के कार्ड को उत्तराखंड मूल निवास भू कानून का जागरूक हथियार बनाया है जिसमें उन्होंने ( उत्तराखंडियों कू एक ही नारु मूल निवास 1950 लागू हो हमारू) प्रिंट करवाया है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। बताते चले ये कार्ड राजधानी देहरादून के योगनगरी ऋषिकेश के विनोद विहार कॉलोनी श्यामपुर का है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर नवीन और दिव्या का शादी का कार्ड वायरल हो रहा है जिनका विवाह 21 अप्रैल को होना है । जो टिहरी गढ़वाल जिले के चौरास क्षेत्र के नौर से सामने आया है । इसमे भी लोगो को जागरूक करने के लिए मूल निवास का मुद्दा प्रिंट करवाया गया है जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।