शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल (Nikita Kaul Dhoundiyal) बनी सेना में लेफ्टिनेंट, सेना की उत्तरी कमांड चीफ ने सजाए कंधे पर सितारे..
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के वीर सपूत शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की वीरांगना पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल (Nikita Kaul Dhoundiyal) भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। अपने वीर शहीद पति मेजर विभूति की राह पर चलने वाली निकिता शनिवार 29 मई को आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के बाद सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। इस मौके पर भारतीय सेना के उत्तरी कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने खुद निकिता के कंधों पर सितारे सजाकर उन्हें भारतीय सेना को समर्पित किया। इस अभूतपूर्व क्षण को गर्व से भरा पल बताते हुए उत्तरी कमांड के चीफ ने न केवल निकिता को बधाई दी बल्कि उनके इस अदम्य साहस और वीरता की सराहना भी की। यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री ने शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता को ‘ए टोकन ऑफ ग्रैटिट्यूड’ से किया सम्मानित
गौरतलब है कि फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों से हुई मुठभेड़ में राज्य के देहरादून जिले के रहने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल ने वीरगति प्राप्त की थी। शादी के महज दस महीने के भीतर ही वीरांगना निकिता का सुहाग उजड़ गया था। उनके पति के इतनी जल्दी चले जाने का ग़म तो था परंतु देश की रक्षा के लिए उनके बलिदान पर गर्व भी था। जिसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब निकिता ने अपने पति को सलामी देकर अंतिम विदाई दी। वैसे भी हिन्दू समाज में पत्नी को अर्द्धांगिनी कहा गया है। इस नाते निकिता ने अपने पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रण लिया। इसके लिए उन्होंने पति की शहादत के चंद महीनों बाद ही न केवल सेना में जाने का फैसला किया बल्कि शहादत के छः महीने के भीतर ही शार्ट सर्विस कमीशन का फार्म भर दिया। दुःख की इस घड़ी में कोई भी पत्नी टूट सकती है परन्तु निकिता ने एक वीरांगना की भांति खुद को मजबूत रखा और परीक्षा पास कर इंटरव्यू दिया। चयनित होने के बाद उन्होंने ऑफिसर ट्रेनिंग एके़डमी, चेन्नई में दाखिला लेकर अपनी ट्रेनिंग शुरू की। जहां से पासिंग आउट परेड के बाद आज वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है।