Connect with us
Uttarakhand news: max road accident in champwat district

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: बारात छोड़ कर वापस लौट रही मैक्स हुई हादसे का शिकार चालक की मौत

वाहन चालक चंचल सिंह बरात छोड़ कर वापस लौट रहा था घर अचानक वाहन का टायर सड़क से निकल गया बाहर जिसे देखने के लिए चंचल सिंह नीचे की तरफ झुका और सीधे खाई में जा गिरा

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसे आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं, जिनकी वजह से रोजाना न जाने कितने मासूम लोग अपनी जिंदगी गवां बैठते हैं। अभी एक ऐसी दुखद खबर राज्य के चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां सीमांत सीमियां-आमनी मोटर मार्ग पर वाहन चालक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना उस वक्त हुई जब वाहन का एक टायर सड़क से बाहर निकल गया और चालक वाहन रोककर उसे देखने के लिए बाहर निकला। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वह 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया। बता दें कि इस घटना के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के अपने पीछे चार छोटे बच्चों को छोड़ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन संख्या-यूके 03, टीए-0330 का चालक चंचल सिंह (35) पुत्र जगत सिंह, निवासी आमनी, सीमीयां गांव से बुकिंग में तामली बारात छोडऩे गया था। रात को वह मैक्स लेकर अकेला घर की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि 10 से 11 बजे जैसे ही वह उरचूरा धार के पास पहुंचा तो वाहन का एक टायर सड़क के बाहर चला गया। उसने तुरंत गाड़ी रोक कर और अपनी सीट से उतर कर खाई की ओर सड़क से बाहर निकले टायर को देखने लगा। इसी बीच वह अपना संतुलन खो बैठा और 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से रोड तक पहुंचाया और पोस्टमार्टम के लिए चम्पावत भेज दिया है।


यूट्यूब पर जुड़िए

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!