Connect with us
alt="haldwani maya Bisht died"

उत्तराखण्ड

नैनीताल

नैनीताल वीर भट्टी सड़क हादसे में घायल एसआई माया बिष्ट…… जिंदगी की जंग हार गई

alt="haldwani maya Bisht died"

अभी-अभी राज्य के नैनीताल जिले से एक बहुत ही दुखद खबर आ रही है। जहां बिगत चार-पांच दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही महिला दरोगा ने दम तोड दिया। बता दें कि लालकुआं कोतवाली में दरोगा के पद पर तैनात माया बिष्ट राजभवन की वीआईपी ड्यूटी के दौरान नैनीताल वीर भट्टी के पास पुलिस की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त के दौरान गम्भीर रूप से घायल हो गई थी और उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई थी। आज सुबह राज्य की यह वीर बेटी मौत से हार गई और उन्होंने अस्पताल में दम तोड दिया। उनकी मृत्यु की खबर से न सिर्फ पुलिस महकमे में शोक की लहर है बल्कि माया बिष्ट के घर के साथ ही पूरे प्रदेश में भी कोहराम मच गया है। हल्द्वानी की विधायक इद्रिरा ह्रदयेश सहित तमाम राजनीतिक हस्तियों ने उनकी मौत पश्र शोक व्यक्त किया है। बताया गया है कि उनका अंतिम संस्कार आज ही चित्रशिला घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। गौरतलब है कि उक्त सड़क दुर्घटनाटना बीते मंगलवार को ज्योलिकोट से आगे वीरभट्टी के पास उस समय हुई जब राज्यपाल की वापसी से पहले काठगोदाम एस‌ओ सहित चार पुलिस कर्मी रूट के निरीक्षण के लिए आ रहे थे। बताते चलें कि इस दुर्घटना में पहले ही दो सिपाहियों की मृत्यु हो चुकी है जबकि काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।




More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top