Mayank Bisht JEE Mains: नैनीताल के मयंक बिष्ट ने अपने प्रथम प्रयास में बिना कोचिंग के उत्तीर्ण की जेईई मेंस परीक्षा, 98.4% अंक किए हासिल….
Mayank Bisht JEE Mains Exam: उत्तराखंड में हर वर्ष लाखों युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है जिसमे विशेषकर नेट, JEE Mains ,पीसीएस, CA जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना बेहद कठिन होता है लेकिन बावजूद इसके कुछ युवा अपनी रणनीति , अनुशासन, निरंतर मेहनत के जरिए इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो आज हम आपको नैनीताल जिले के मयंक बिष्ट से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने JEE मेंस परीक्षा 98.4% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की है ।
यह भी पढ़ें- बधाई: बाजपुर के भावेश नेगी ने अपने प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की जेईई मेंस परीक्षा JEE Mains Result
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में मयंक बिष्ट के परिजनों ने बताया कि उनके भतीजे मयंक बिष्ट नैनीताल जिले के तल्लीताल के रहने वाले है जिन्होंने जेईई मेंस परीक्षा बिना कोचिंग के अपने प्रथम प्रयास में 98.4% अंक हासिल कर उत्तीर्ण की है। दरअसल मयंक अभी सेंट जोसेफ स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्र हैं जिन्होंने इस विशेष उपलब्धि को हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। मयंक के पिता सुरेंद्र सिंह बिष्ट क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हैं जबकि मयंक की माता लता बिष्ट गृहणी है। वहीं मयंक के बड़े भाई चित्रांशु कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद वर्तमान में बेंगलुरु में जापान की कंपनी हिटाची में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है । मयंक की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी के विवेक पांडे ने उत्तीर्ण की JEE मेन परीक्षा, बने उत्तराखण्ड टॉपर Mains Result