चमोली: कोठी गांव के मयंक बने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर, राष्ट्रपति ने पहनाई रैंक
Published on

राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर सैन्य क्षेत्रों में वीरभूमि उत्तराखंड के वाशिंदों ने हमेशा ही बढ़-चढ़कर भागीदारी की है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बन गए हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के देवाल विकासखंड के कोठी गांव निवासी मयंक पिमोली की, जिन्हें बीते शनिवार को हैदराबाद अकेडमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने रैंक पहनाकर सम्मानित किया। मयंक की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Flying Officer Mayank Pimoli)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बड़ा बेटा बना सेना में अफसर छोटा बेटा फायटर पायलट के लिए चयनित
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के देवाल विकासखंड के कोठी गांव निवासी मयंक पिमोली भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बन गए हैं। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले मयंक को सेना में जाने की प्रेरणा अपने पिता से मिली है। उनके पिता हीरा सिंह पिमोली जहां इसी वर्ष भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं वहीं उनकी मां नीमा देवी एक कुशल गृहणी हैं। बताते चलें कि मयंक ने आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली से 95 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की थी। बीते शनिवार को हैदराबाद अकेडमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में उनके पिता हीरा सिंह, मां नीमा देवी, ताऊ सुजान सिंह और छोटा भाई मनीष भी सम्मिलित हुए। इस दौरान उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी।
(Flying Officer Mayank Pimoli)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के सौरभ नेगी बने फ्लाइंग अफसर, 11वीं कक्षा में हो गया था पिता का निधन
Pauri Garhwal car accident : दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, रिटायर्ड शिक्षक की गई जिंदगी,...
Kathgodam bike accident today: बीते रोज ओखलकांडा में हुए भीषण हादसे के मृतकों का अंतिम संस्कार...
kaunta patrani harishtal Okhalkanda marriage accident today: ओखलकांडा हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत,...
Nainital Marriage bolero accident : बारातियों से भरा बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 की गई जिंदगी, अन्य...
Haridwar Roadways Bus Accident: रोडवेज बस ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चली गई...
Lalkuan to Delhi Train: नैनीताल के लालकुंआ से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, दिल्ली जाने वाले यात्रियों...