उत्तराखण्ड के सौरभ नेगी बने फ्लाइंग अफसर, 11वीं कक्षा में हो गया था पिता का निधन
Published on
By
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में भी पीछे नहीं हैं। खासतौर पर सैन्य क्षेत्रों में राज्य के युवाओं ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर सदैव ही समूचे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बन गए हैं। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के जरधार गांव निवासी सौरव नेगी की, जो बीते शनिवार को एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद से पास आउट होकर भारतीय वायु सेना में अफसर बन गए हैं। सौरभ की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Saurabh Negi flying officer)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पिता है सूबेदार, बेटा शुभम बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, आप भी दें बधाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के जरधार गांव निवासी सौरभ नेगी भारतीय वायुसेना में अफसर बन गए हैं। बता दें कि वर्तमान में सौरभ का परिवार देहरादून जिले के नकरौंदा में रहता है। उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की शिक्षा मार्शल स्कूल से प्राप्त करने के उपरांत डीएवी पीजी कॉलेज से बीएससी की है। जिसके पश्चात उनका चयन वायुसेना में हो गया था। तदोपरांत वह बीते जनवरी में एयरफोर्स एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए गए थे। बताते चलें कि बचपन से स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले सौरभ जब 11वीं कक्षा में थे तब उनके पिता रघुवीर सिंह नेगी का निधन हो गया था। जिसके पश्चात उनकी मां मीना नेगी ने ही उनका भरण पोषण किया। पिता के निधन से उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सौरभ ने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत और लगन से सेना में सम्मिलित होने के अपने बचपन के सपने को साकार किया। बताया गया है कि सौरव सेना की लाजिस्टक ब्रांच में फ्लाइंग अफसर बने हैं। उन्हें पहली पोस्टिंग अंडमान निकोबार में मिली है।
(Saurabh Negi flying officer)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गणाई- गंगोली के रोहित चयनित हुए भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के लिए
Ghananand Uttarakhand comedian actor: बीते 4 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं घनानंद उर्फ घन्ना भाई, देहरादून...
Champawat marriage Jeep accident today : 200 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, दो लोगो की...
UKSSSC LT result 2025: यूकेएसएसएससी ने असिस्टेंट टीचर LT के परीक्षा परिणाम किए घोषित, आधिकारिक वेबसाइट...
Ankita Rawat assistant professor Jaunsar dehradun: राजधानी देहरादून की जौनसार क्षेत्र की रहने वाली अंकिता रावत...
Dehradun crime news today: महिला की फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर तीन आरोपियों ने शुरू...
Rishikesh latest news today : गंगा नदी में नहाने के दौरान हादसा, बीटेक के छात्र की...