Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand: Manish Kumar of Doiwala Dehradun became an army officer from IMA dehradun passing out parade . IMA dehradun passing out parade

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड: बड़ा बेटा बना सेना में अफसर छोटा बेटा फायटर पायलट के लिए चयनित

IMA dehradun passing out parade: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने मनीष, आईएमए देहरादून में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के दौरान अंतिम पगबाधा पार कर हासिल किया सेना में अफसर बनने का मुकाम….

राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर उत्तराखण्ड के होनहार युवाओं ने हमेशा ही सैन्य क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने परिवार के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड की सैन्य परम्पराओं का निर्वहन किया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र के नकरौंदा गांव निवासी मनीष कुमार की, जिन्होंने बीते दिनों आईएमए देहरादून में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के दौरान अंतिम पगबाधा पार कर सेना में अफसर बनने का मुकाम हासिल किया है। मनीष की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(IMA dehradun passing out parade)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सेना में लेफ्टिनेंट बने सुमित कुमाऊं रेजिमेंट में भर्ती होने के बाद हासिल किया मुकाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र के नकरौंदा गांव निवासी मनीष कुमार भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले मनीष के पिता सुनील कुमार जहां असम राइफल में हवलदार हैं जबकि उनकी माता गृहणी हैं। इतना ही नहीं मनीष का छोटा भाई आशीष कुमार भी एनडीए में चयनित होकर बतौर एयर फोर्स फ्लाइट अफसर की ट्रेनिंग ले रहा है। शनिवार 10 जून को आईएमए देहरादून में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के दौरान मौजूद मनीष के माता-पिता एवं भाई ने खुद मनीष के कंधों पर सितारे सजाकर उन्हें सेना को समर्पित किया।
(IMA dehradun passing out parade)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सेना में लेफ्टिनेंट बने दीपक बीते वर्ष हुआ था पिता का निधन आमा ने पहनाई सेना की कैप

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top