Connect with us
Meenakshi kavita Pandey Yoga
फोटो: बाएं से मीनाक्षी पांडे दाएं से कविता पांडे

अल्मोड़ा

बधाई: अल्मोड़ा की मीनाक्षी पांडे व चम्पावत की कविता पांडे विदेश में बिखेरेंगी योग का जलवा

Meenakshi kavita Pandey Yoga: अल्मोड़ा की मीनाक्षी पांडे व चम्पावत की कविता पांडे का टेक्निकल इंटर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत योग मे हुआ चयन, टोक्यो में सिखाएंगी योग…..

Meenakshi kavita Pandey Yoga : उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं यहां की बहुत सारी बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रही है लेकिन इसके अलावा प्रदेश की कुछ बेटियां योग के क्षेत्र में विश्वभर में भी परचम लहरा रही हैं जो समाज मे बदलाव लाकर अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रही है। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले की मीनाक्षी पांडे व चम्पावत की कविता पांडेय से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका टेक्निकल इंटर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत योग के क्षेत्र में विदेश के लिए चयन हुआ है। जो प्रदेश समेत पूरे देश के लिए बेहद गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग की अध्यापिका किरन रावत ने उत्तीर्ण की JRF परीक्षा तीन बार उत्तीर्ण कर चुकी NET

Meenakshi kavita Pandey Champawat almora बता दें अल्मोड़ा जिले के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग की छात्रा मीनाक्षी पांडे व चम्पावत जिले के वनबसा की कविता पांडे का राज्य सरकार के विदेश रोजगार प्रकोष्ठ सहसपुर कौशल विकास एवं सेवा योजना विभाग उत्तराखंड की ओर से टेक्निकल इंटर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत चयन हुआ है जिसके चलते अब दोनों जापान के टोक्यो में योग का परचम लहराती हुई नजर आने वाली हैं। दरअसल इस चयन के लिए प्रथम दौर में प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया गया था। इतना ही नहीं बल्कि प्रतिभागियों को विदेशी भाषा का प्रशिक्षण देकर दक्ष किया गया जिसमें मीनाक्षी पांडे व कविता पांडे का चयन हुआ। बताते चले मीनाक्षी व कविता 29 अक्टूबर को बेंगलुरु से टोक्यो की ओर रवाना होंगी और वहां पहुंचकर लोगों को योग का महत्व बताकर उन्हें योग से स्वस्थ रहने की कलाएं सिखायेंगी। मीनाक्षी व कविता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी के मधुसूदन तिवारी ने दूसरी बार उत्तीर्ण की UGC NET परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!