Meenu joshi Gaurav Ratna Award : अल्मोड़ा की शिक्षिका मीनू जोशी हुई गौरव रत्न से सम्मानित, बढ़ाया पूरे क्षेत्र का मान….
Meenu joshi Gaurav Ratna Award : अल्मोड़ा जिले की शिक्षिका मीनू जोशी को उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान से नवाजा गया है। यह रत्न उन्हें शिक्षण कार्य की बदौलत समाज में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जो अल्मोड़ा जिले सहित पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। दरअसल मीनू जोशी अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता से केवल न अपने विद्यार्थियों को शिक्षित कर रही हैं बल्कि समाज में शिक्षा के महत्व को भी बढ़ावा दे रही है उनके अथक प्रयासों के जरिए उन्होंने यह विशेष उपलब्धि हासिल की है। मीनू जोशी का यह सम्मान प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बनेगा और साथ ही अन्य शिक्षकों को भी उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करेगा।
यह भी पढ़िए: बधाई: टिहरी की हिमानी को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार और 51 हजार रुपए की धनराशि
बता दें 6 जुलाई को राजधानी देहरादून में आयोजित हुए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा अल्मोड़ा जिले के राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल चौसाला विकासखंड धौला देवी की शिक्षिका मीनू जोशी को शिक्षा के विभिन्न नवाचारों से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तराखंड गौरव रत्न से सम्मानित किया गया है जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इतना ही नहीं इससे पूर्व भी शिक्षिका मीनू जोशी अपने उत्कृष्ट कार्यों हेतु राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित हो चुकी हैं। दरअसल मीनू शैक्षिक नवाचारी शिक्षण संवाद से जुड़ी हुई है जो अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ मिलकर शैक्षिक सामग्री और शैक्षिक नवाचारों को राज्य के सभी विद्यालयों में पहुँचाने का कार्य कर रही हैं।