Mehak Rai CBSE 12th Champawat Topper : मूल रूप से चम्पावत जिले की रहने वाली महक ने जिले मे टॉप कर, बिखेरी अपनी सफलता की महक……….
Mehak Rai CBSE 12th Champawat Topper : बीते सोमवार को घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों में राज्य के अनेकों नौनिहालों ने कड़ी मेहनत के जरिए अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। जिनसे हम आपको लगातार रूबरू करा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार छात्रा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा मे राज्य के चम्पावत जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जी हाँ…. हम बात कर रहे है चम्पावत जिले के रायनगर चौड गांव की रहने वाली महक की जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा मे 98.40 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे चंपावत जिले में टॉप किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है
।यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड के गरिम्य जोशी बने देहरादून रीजन में 10वीं के टाॅपर 498 अंकों से बढ़ाया प्रदेश का मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाली महक राय मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती है उनके पिता नवल किशोर राय व्यापारी है तथा माँ तनुजा राय गृहणी है। उनके माता-पिता का कहना है कि महक बचपन से बेहद शांत स्वभाव की रही है। बता दें कि महक चंपावत जिले के लोहाघाट खूना बोहरा के गुरुकुलम एकेडमी की छात्रा हैं जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 98.40% अंक प्राप्तकर पूरे चम्पावत जिले मे टॉप किया है। दरअसल महक ने कला संकाय के विषयों मे यह अंक हासिल किये है। उनके इतिहास में शत प्रतिशत अंक है जबकि राजनीतिक विज्ञान अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और शारीरिक शिक्षा में उन्हें 98 – 98 अंक मिले है। महक के माता-पिता द्वारा बताया गया कि उनकी बेटी ने मोबाइल से दूर रहकर किताबों से दोस्ती की जिस वजह से उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। वहीं दूसरी ओर महक बताती है कि जब भी उन्हें समय मिला तो वह पढ़ती रहती थी और स्कूल में जो भी पढ़ाया जाता है उसे घर में रिपीटेशन भी किया करती थी। महक राय कठिन विषयों को अधिक समय दिया करती थी और फार्मूले के साथ निरंतर पढ़ाई कर उन्होंने यह सफलता हासिल की है। महक ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा अपने सभी स्कूल के गुरुओं को दिया है।