Uttarakhand metro train project: पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा सदन के शून्य काल में उत्तराखंड में मेट्रो ट्रेन चलाने की रखी मांग……
Uttarakhand metro train project: गौरतलब हो कि देश के विभिन्न राज्यों मे यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो ट्रेन चलाई जाती हैं लेकिन उत्तराखंड में अभी तक इसकी कोई पहल नहीं हुई है जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा सदन के शून्य काल के दौरान इस मुद्दे को उठाया है। उनका कहना है नैनीताल उधम सिंह नगर सहित हरिद्वार और देहरादून के लिए मेट्रो ट्रेन संचालित की जाए जिससे लोगों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिल सके।
यह भी पढ़िए:कुमाऊं मंडल के इन जिलों में टनल बाईपास बनाने का बन रहा प्लान पहाड़ों का होगा कायाकल्प
metro train Uttarakhand बता दें बीते बुधवार को लोकसभा सदन के शून्य काल के दौरान नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल ,उधम सिंह नगर सहित हरिद्वार और देहरादून के लिए मेट्रो ट्रेन चलाई जाने की मांग रखते हुए कहा कि लोगों के आवागमन को बेहतर बनाने के लिए इन चारों क्षेत्रों में मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाए। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने प्रश्न उठाते हुए कहा कि पर्यटन तीर्थाटन लोकल व्यवसाय सहित लोकहित के लिए काठगोदाम-हल्द्वानी-रामनगर- काशीपर-बाजपुर-जसपुर-गदरपुर-दिनेशपुर- रूद्रपुर- लालकुआं- किच्छा- नानकमत्ता- सितारगंज-खटीमा व टनकपुर के लिए मेट्रो ट्रेन चलाया जाना आवश्यक। उनका कहना है कि उत्तराखंड राज्य बने दो दशक के बाद भी तराई के क्षेत्र में मेट्रो ट्रेन शुरू नहीं हो पाई है जिससे क्षेत्र में मेट्रो ट्रेन चलाने की मांग तेज होने लगी है। इसके साथ ही उन्होंने हरिद्वार- ऋषिकेश- रुड़की-देहरादून- विकास नगर क्षेत्र में भी मेट्रो ट्रेन संचालित करने की मांग रखी। क्षेत्र के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को मेट्रो ट्रेन संचालन उत्तराखंड के लिए बजट जारी करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: देहरादून से विदेशों के लिए भी उड़ान भरेंगे विमान, 5 देशों के लिए शुरू होगी फ्लाइट