Milk price increase: अमूल दूध के दामों मे हुई वृद्धि, लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जनता को लगा तगड़ा झटका, जानें क्या रहेंगे नए दाम……
Milk price increase: देश मे पहले ही महंगाई से जनता का बुरा हाल है जिसके चलते लोगों की जेबों का बोझ दिन प्रतिदिन और अधिक बढ़ने लगा है। दालों से लेकर फलों की कीमतों मे तो पहले से ही अधिक उछाल है। अब अमूल के साथ- साथ मदर डेयरी ने भी अपने दुग्ध पदार्थों के दामों मे वृद्धि करके जनता को एक और तगड़ा झटका दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ी फलों का राजा छाया है बाजार में, बिक रहा है 400 रुपए किलो तक…
Amul mother dairy milk price
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ ने सोमवार को देशभर में अमूल दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर जनता की जेबों पर और अधिक बोझ डाल दिया है। लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई ने जनता को अभी से सताना शुरू कर दिया है। दरअसल अमूल गोल्ड दूध के नए रेट 64 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 66 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं जबकि अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपए से बढ़कर 64 रुपए प्रति लीटर कर दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर मदर डेयरी ने भी दूध के दाम 2 रुपये बढ़ा दिए है। मदर डेयरी का टोकन मिल्क जहां 52 रुपए से 54 रुपये पर पहुँच गया वहीं टोंड मिल्क 54 से बढ़कर 56 रूपए प्रति लीटर हो गया है, कॉउ मिल्क के दाम 56 से बढ़कर 58 रुपए प्रति लीटर कर दिए गए हैं फुल क्रीम मिल्क 66 से 68 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया, बफैलो मिल्क के दाम भी 70 से बढ़ाकर 72 रुपए किए गए है और इसी के साथ डबल टोंड मिल्क 48 रुपए से 50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल में पर्यटकों को टिफिन टॉप और चाइना पीक घूमने के लिए भी देना होगा प्रवेश शुल्क….