uttarakhand traffic rule helmet : बिना हेलमेट बिना लाइसेंस के स्कूटी चलाना नाबालिग को पड़ा भारी, पिता के नाम पर कट गया 33 हज़ार रुपए का चालान….
Uttarakhand traffic rule helmet : उत्तराखंड समेत कई जगहों पर नाबालिकों को सड़कों पर वाहन दौडाते हुए देखा जाता है जो न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि उनकी और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है। जिसके जिम्मेदार अक्सर कहीं ना कहीं माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चों की जिद को पूरा करने के लिए उन्हें वाहन सौंप देते हैं। वो भी यह बिना समझे कि इसके कितने घातक परिणाम हो सकते हैं। ऐसा ही कुछ ताजा मामला नैनीताल जिले से सामने आया है जहां पर 14 वर्षीय नाबालिक बिना हेलमेट बिना लाइसेंस के सड़क पर स्कूटी दौड़ता हुआ पकड़ा गया। जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए नाबालिक के पिता के नाम पर 33 हजार रुपए का बिल फाड़ा है।
Uttarakhand online challan बता दें उत्तराखंड के कई जिलों के लोग पुलिस की सख्ती के बावजूद भी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच नैनीताल जिले के तल्लीताल पछाड़ी बाजार क्षेत्र में एक किशोर कुछ समय से तेज गति में वाहन दौड़ाता हुआ नजर आ रहा था जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मिली। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने बीते सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान पुलिस ने स्कूटी चलाते हुए नाबालिग को पकड़ लिया। जिसके पास ना तो हेलमेट था और ना ही लाइसेंस। इतना ही नहीं बल्कि नाबालिग की उम्र महज 14 वर्ष पाई गई। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्कूटी सीज करने के साथ ही नाबालिग के पिता अभिषेक आर्या के विरुद्ध 33 हजार की चालानी कार्रवाई की व नाबालिग के वाहन चलाने व बिना हेलमेट समेत एमवी एक्ट की अन्य धाराएं लगाई है। इसके साथ ही दोबारा ऐसी गलती न करने की सख्त हिदायत दी है।