Dehradun Missing Girl; कालसी पुलिस का धन्यवाद, महाराष्ट्र से सकुशल बरामद की लापता बेटी, परिजनों से नाराज़ होकर भाग गई थी घर से…
जहां एक ओर राज्य में किशोरियों, अविवाहित युवतियों के एकाएक लापता होने का सिलसिला जारी है वहीं उत्तराखण्ड पुलिस विभाग गुमशुदा किशोरियों, युवतियों और महिलाओं की तलाश में पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। इसी कारण एक सुखद खबर आज राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां बीते दिनों एकाएक लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जी हां.. यह खबर उसी 16 वर्षीय किशोरी रिया पंवार के बारे में है, जिसके लापता होने की खबर बीते 19 फरवरी को देवभूमि दर्शन ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। बताया गया है कि पुलिस ने लापता किशोरी को बीते रोज अहमदनगर महाराष्ट्र से बरामद कर लिया है।
(Dehradun Missing Girl)
गौरतलब है कि मूल रूप से देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र के ग्राम कनबुआ तथा वर्तमान में व्यास भूड़ कालसी डेरी फार्म निवासी भगत सिंह पंवार की 16 वर्षीय पुत्री रिया पंवार बीते 17 फरवरी को एकाएक लापता हो गई थी। पुलिस की छानबीन करने पर वह अंतिम बार देहरादून रेलवे स्टेशन पर देखी गई थी, जिसकी विडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इस संबंध में एएसआई हेमा बिष्ट के मुताबिक पुलिस ने लापता किशोरी की खोजबीन करने हेतु सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। जिसकी लोकेशन महाराष्ट्र के अहमदनगर रेलवे स्टेशन के पास मिली। जिस पर पुलिस ने तुरंत अहमदनगर में तैनात आरपीएफ से संपर्क कर रिया को अपने संरक्षण में लेने को कहा। जिसके बाद कालसी से पुलिस की एक टीम अहमदनगर के लिए रवाना हुई और बीते रोज रिया को वापस देहरादून लेकर लौटी। पुलिस की पूछताछ में रिया ने बताया कि वह परिजनों से नाराज़ होकर घर से भाग गई थी। पुलिस ने काउंसिलिंग कराकर रिया को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया है। बेटी की सकुशल वापसी से परिजन काफी खुश हैं और इसके लिए परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है। परिजनों के साथ ही देवभूमि दर्शनभी इस सराहनीय कार्य के लिए कालसी पुलिस को धन्यवाद देता है ।
(Dehradun Missing Girl