Mohan Ram athlete Chamoli : नंदानगर के मोहन राम भाला फेंक प्रतियोगिता के लिए नेशनल पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में चयनित
Mohan Ram athlete Chamoli: उत्तराखंड के होनहार वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन पणजी गोवा में आयोजित होने वाली नेशनल पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए हुआ है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के नंदा नगर विकासखण्ड के सेंती गांव निवासी मोहन पुत्र दयाराम की, जो दिव्यांग होने के बावजूद इस चैंपियनशिप में स्पाइन लोअर लिंब S37 ) केटेगिरी में गोला फेंक और भाला फेंक विधा में प्रतिभाग करेंगे। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। कहते हैं ईश्वर अगर कुछ छीनता है तो उसके बदले में हमें बहुत कुछ देता भी है। ईश्वर पर विश्वास रखे, जब आपकी कमजोरी आपकी ताकत बन जायेगी तो दुनिया का हर असम्भव कार्य कर सकते है। इंसान की शक्ति उसकी आत्मा में होती है और आत्मा कभी विकलांग नही होता है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड के हिमांशु ने गुवाहाटी में 5 हजार मीटर वाक रेस में जीता स्वर्ण पदक बड़ा प्रदेश का मान
Mohan Ram Chamoli Uttarakhand: इस संबंध में देवभूमि दर्शन को जानकारी देते हुए व्यायाम शिक्षिका बबीता जोशी ने बताया कि पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप का ट्रायल 23 दिसंबर को महाराणा प्रताप कॉलेज देहरादून में आयोजित की गई थी । जिसमें लगभग 200 से अधिक पैरा एथलीट्स ने विभिन्न केटेगिरी के अंतर्गत प्रतिभाग किया। जिसमें से कुछ एथलीट्स का चयन राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप के हुआ है । उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता आगामी 09/01/24 से 13/01/24 तक पणजी गोवा में आयोजित होनी हैं । मोहन ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय बबीता जोशी ( व्यायाम शिक्षिका जीआईसी कांडई ) को दिया हैं ।