Uttarakhand School Monsoon Holiday: उत्तराखंड के स्कूलों में गर्मियों के अवकाश की तरह अब मानसून का भी रहेगा अवकाश
बरसात का मौसम स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों के लिए बड़ा ही कष्टदायक होता है। यही कारण है कि शासन प्रशासन द्वारा मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए समय समय पर स्कूलों में अवकाश पर घोषणा की जाती है परन्तु अब उत्तराखंड में यह परम्परा बदलने जा रही है। दरअसल उत्तराखण्ड सरकार स्कूली छात्र छात्राओं को शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश की तरह मानसून अवधि में भी अवकाश देने जा रही है। बीते रोज शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने राज्य के स्कूलों में मानसून अवकाश लागू करने की घोषणा की है।शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के स्कूलों में मानसून अवकाश की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को सुरक्षित माहौल देना सरकार की जिम्मेदारी है। इसलिए सरकार मानसून अवधि में बच्चों को कुछ दिन का अवकाश देने की तैयारी कर रही है।(Uttarakhand School Monsoon Holiday)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: लता पांडे ने उत्तीर्ण की UGC नेट परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी चयनित
इसके लिए सरकार का प्लान गर्मियों में अवकाश कुछ दिन कम कर मानसून में 10 से 15 दिन का अवकाश लागू करने की है। इस संबंध में अभिभावकों और शिक्षकों से विचार-विमर्श कर उनकी राय को सम्मिलित करते हुए प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर कैबिनेट में लाया जाएगा। आपको बता दें कि इस प्रकार की व्यवस्था पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में पहले से ही लागू है। मौसम अत्यधिक खराब होने पर वहां मानसून अवकाश की घोषणा शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष की जाती है। इससे न तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है ना ही उन्हें असामान्य परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में नदी नालों के उफान पर आ जाने से बच्चों को उफनती नदी तैरकर पार करने की समस्या से भी सरकार की यह नई योजना बच्चों को निजात दिलाएगी।