Roorkee Champawat Car accident : चंपावत के कार दुर्घटनाग्रस्त, माँ बेटे की गई जिंदगी
mother son Chandra Sekhar Madhavi bhatt died car Accident roorkee champawat news today : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमें चंपावत जिले के मां बेटे की मौत हो गई जबकि बहू घायल हो गई। घटना के बाद से परिजन सदमे मे है वहीं उन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है । बताते चलें घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जीप चालक को पुलिस द्वारा हिरासत मे लिया गया है ।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: कार को बचाने के चक्कर में सड़क पर पलटी रोडवेज बस ramnagar rodways accident
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रूड़की के ससुआनीपुरम कॉलोनी के निवासी 30 वर्षीय चंद्रशेखर भट्ट पुत्र चेतन भट्ट अपनी माँ माधवी भट्ट व अपनी पत्नी प्रीति भट्ट के साथ बीते रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे हरिद्वार जिले के रुड़की से टनकपुर की ओर कार में सवार होकर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी कार हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर गांव चकशहजानी के पास धामपुर पर पहुंची तो सामने से आ रही जीप से कार की जोरदार टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें चंद्रशेखर और उनकी मां माधवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चंद्रशेखर की पत्नी प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई। आपको बता दें कि मृतक परिवार मूल रूप से चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के अमौली गांव का रहने वाला है जो वर्तमान में रुड़की में रहते हैं।
घायल पत्नी को उपचार के बाद भेजा घर
जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत घायल प्रीति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद प्रीति को घर भेज दिया गया। वहीं मां बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
आईटी इंजीनियर थे चंद्रशेखर भट्ट
बताते चलें हादसे का शिकार हुए चंद्रशेखर भट्ट आईटी इंजीनियर के पद पर तैनात थे जिनके पिता चेतन भट्ट आईआईटी रूड़की के सिविल विभाग में कार्यरत हैं। वहीं हादसे मे घायल हुई चंद्रशेखर की पत्नी प्रीति भट्ट चम्पावत जिले के धूरा चौड़ा कोट क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चन्द चौडाकोटी की पुत्री है।
आरोपी जीप चालक गिरफ्तार
धामपुर पुलिस ने जीप चालक 25 वर्षीय अमरजीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम बांसखेड़ा थाना उमरिया जिला पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी जीप चालक के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।