उत्तराखण्ड: पहाड़ में भारी भूस्खलन से हाईवे पर गिरा पहाड़, 3 दिन से बंद है एनएच, देखें विडियो
Published on

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कुदरत का कहर जारी है। बीते दो दिनों से भले ही बारिश से लोगों को राहत मिली हों परन्तु पहाड़ों में भूस्खलन अभी भी जारी है। ऐसी ही एक खबर टनकपुर तवाघाट (पिथौरागढ़) नेशनल हाईवे से सामने आ रही है, जहां घाट के पास लगातार हो रहे भारी भूस्खलन से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बीते तीन दिनों से ठप पड़ी है। हालांकि प्रशासन और एनएच की टीमें मलवा सफाई के अभियान में जुटी हुई है परन्तु लगातार आ पहाड़ी से आ रहा मलवा सारी मेहनत पर पानी फेर रहा है। मंगलवार को भी गुरना के समीप एकाएक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। वो तो गनीमत रही कि खतरे का अंदेशा होने पर घाट से पैदल आ रहे लोग कुछ दूरी पर ही रूक गए। अन्यथा एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था, जिसका परिणाम काफी भयावह होता।(Pithoragarh Tanakpur Highway landslide)
#Watch: उत्तराखंड के घाट-पिथौरागढ़ एनएच पर गुरना मंदिर के पास पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। ये हिस्सा लोगों के लिए खतरा बना हुआ था। इसे लेकर आवाजाही कर रहे लोगों में दशहत का माहौल था। #uttarakhand #Pithoragarh #LandSlide pic.twitter.com/yYFg8bWPpW
— Hindustan (@Live_Hindustan) September 27, 2022
टनकपुर तवाघाट नेशनल हाईवे पर दिल्ली बैंड पर मलबा आने और गुरना मंदिर के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण घाट से पिथौरागढ़ के बीच यातायात व्यवस्था लगातार तीसरे दिन भी पूरी तरह ध्वस्त रही। एहतियातन तौर पर प्रशासन द्वारा पिथौरागढ़ से जाने वाले वाहनों को ऐंचोली और मैदानी क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को घाट पर ही रोका गया है। मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है। उधर दूसरी ओर सीमांत पिथौरागढ़ की लाइफलाइन माने जाने इस नेशनल हाईवे के बंद होने से जिला मुख्यालय से लगे क्षेत्रों में सब्जी सहित अन्य जरूरी सामनों की कमी होने लगी है। जिससे इनके दामों में भी उछाल आ गया है।
Uttarakhand Rain News IMD: सही साबित हुआ मौसम विभाग का पूर्वानुमान, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में...
Almora Roadways news : रोडवेज बस में महिला यात्री के साथ युवक ने की छेड़छाड़, महिला...
Homestay In Chamoli Uttarakhand : राजेंद्र सिंह नेगी ने तीन दशक पहले उर्गम घाटी में की...
Chamoli news live today : चारधाम यात्रा का झांसा देकर किशोरी से दोस्त ने किया दुष्कर्म,...
Tanakpur road accident today: टनकपुर में सड़क पार कर रहीं बुजुर्ग महिला को कार ने रौंदा,...
Chamoli rain news today: चमोली आफत की बारिश: कुछ ही मिनटों में तबाही, बदरीनाथ हाईवे पांच...