Haldwani Delhi Route News: दिल्ली – हल्द्वानी मार्ग पर वाहनों का संचालन फिर से हुआ शुरू ….
Haldwani Delhi Route News: गौरतलब हो कि उत्तराखंड में 22 जुलाई से कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था जिसके चलते अधिक संख्या में कावड़ यात्री उत्तराखंड पहुंच रहे थे। इस दौरान यात्रियों व कावड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विभिन्न रूटों को डायवर्ट किया था। जिसके कारण बसों का संचालन नए रूटों से किया जा रहा था लेकिन अब कावड़ यात्रा समाप्त होने के पश्चात फिर से बसों के लिए पुराना रूट खोल दिया गया है।
यह भी पढ़िए:यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 8 साल बाद मिलने जा रही है बड़ी सौगात
Haldwani Delhi Road traffic बता दें कावड़ यात्रा के दौरान 23 जुलाई से देहरादून से दिल्ली, हल्द्वानी मार्ग पर चलने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया गया था जिसकी वजह से बसों को नए रूट से रवाना होना पड़ा था। लेकिन इसी बीच बीते शुक्रवार रात से पहले की तरह यातायात को सुचारु कर दिया गया है। जिसके चलते शुक्रवार रात 8:00 बजे से रोडवेज बसें पुराने रूट से वाया रुड़की मुजफ्फरनगर होते हुए दिल्ली को रवाना की गई। दरअसल बीते शुक्रवार को कावड़ यात्रा का अंतिम दिन था जिसके कारण शुक्रवार देश शाम तक मार्गो पर कावड़ की भीड़ कम हो गई थी इस दौरान ही बसों का संचालन शुरू किया गया। वहीं परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से बताया गया कि रात की बसों को निर्धारित मार्ग से दिल्ली भेजा जा रहा है और कावड़ यात्रा के दौरान किराए में जो वृद्धि हुई थी उसे भी वापस ले लिया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद, बरेली ,लखनऊ मार्ग भी सुचारु किया गया है।