उत्तराखण्ड का बेटा बना भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट, पहाड़ में दौड़ी खुशी की लहर
उत्तराखण्ड के युवा चाहे सैन्य क्षेत्र हो या फिर कोई अनुसन्धान क्षेत्र, हर क्षेत्र में बड़े पदों पर आसीन है, और हमेशा से ही अपने प्रदेश को गौरवान्वित करते आए है। वैसे तो उत्तराखण्ड के कई युवा आज भारतीय नौसेना , थल सेना और वायुसेना में अपनी सेवाएं दे रहे है। आज हम बात कर रहे है पिथौरागढ के कृष्णापुरी निवासी मुदित सेठी की जिन्होंने भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर जिले के साथ साथ राज्य का नाम भी रोशन किया है। मुदित का बचपन से ही भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना था, जो आज साकार हुआ तो माता पिता खुशी से गद- गद हो उठे। उनके पिता हरीश सेठी जीआईसी मुवानी में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और उनकी मां अंजू सेठी गृहणी हैं।
छोटा बेटा कुमुद भी भारतीय सेना में शामिल होगा : पिता हरीश सेठी और उनकी मां अंजू सेठी को बेटे के पासिंग आउट परेड में सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ, और वो खुद को बेहद किस्मत वाले मानते है की उन्हें ऐसा होनहार बेटा मिला। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के तमाम लोगों ने खुशी व्यक्त की है, और साथ ही नाते रिस्तेदारो से भी बधाई सन्देश का ताँता लगा हुआ है। हरीश सेठी कहते है की उनके दोनों बेटे बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते थे। सबसे खाश बात तो ये है की आठ जून को आईएमए देहरादून में होने वाली पासिंग आउट परेड के बाद देश की रक्षा के लिए हरीश सेठी के छोटे बेटे कुमुद सेठी भी भारतीय सेना में शामिल होंगे। दोनों होनहार बेटो के भारतीय सेना में शामिल होने से पिता बेहद खुश है और इसे अपना सौभाग्य ही समझते है की देश सेवा के लिए उनके बेटे भी आज पूरी तरह से तैयार हो चुके है।
