Mukesh Negi IPL My11Circle: मुकेश नेगी ने जीते एक करोड़ रुपए, रविवार को आयोजित हुए लखनऊ और दिल्ली के मैच में बनाई थी अपनी टीम, हासिल हुई पहली रैंक….
आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जहां एक ओर देश-प्रदेश की होनहार युवा क्रिकेटर को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच बन चुका है वहीं यह क्रिकेट प्रेमियों को करोड़पति बनने का सुनहरा अवसर भी प्रदान कर रहा है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं माई 11 सर्कल, ड्रीम इलेवन जैसी फैंटेसी लीग की जिसकी बदौलत आज देश प्रदेश के कई युवाओं का न सिर्फ करोड़पति बनने का सपना साकार हुआ है बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी पूरी तरह बदल गई है। चंद घंटों में ही किस्मत बदलने वाली इन फैंटेसी लीग के द्वारा राज्य के कई युवा भी करोड़पति बने हैं। आज इस सूची में राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले मुकेश नेगी का नाम भी शामिल हो गया है जिन्होंने बीते रोज आयोजित हुए आईपीएल मैच में फैंटेसी लीग माई 11 सर्कल में अपनी टीम बनाकर पहली रैंक हासिल करने के साथ ही एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं।
(Mukesh Negi)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया निवासी मुकेश नेगी, भूतपूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह नेगी के पुत्र हैं। बताया गया है कि मुकेश ने बीते रोज लखनऊ और दिल्ली के बीच हुए आईपीएल मैच में माई 11 सर्किल में अपनी टीम बनाई थी। जिसमें उन्हें पहली रैंक हासिल हुई है। इसके साथ ही उन्होंने एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। बताते चलें कि वर्तमान में ऑरेकल कॉरपोरेशन नोएडा में मैनेजर के पद पर कार्यरत मुकेश का इस संबंध में कहना है कि इसमें तीस लाख रुपये टैक्स काटकर शेष रकम उन्हें मिलेगी। अपनी इस सफलता से जहां मुकेश काफी खुश हैं वहीं उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
(Mukesh Negi IPL My11Circle)