Mukteshwar helipad Project: जल्द ही कैंची धाम, नैनीताल और मुक्तेश्वर जाना होगा बेहद सुगम
Mukteshwar helipad Project: नैनीताल, मुक्तेश्वर, कैंची धाम आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां अब यहां आने वाले पर्यटकों को लंबा सफर करने से निजात मिल जाएगी क्योंकि नैनीताल जिले की जिलाधिकारी वंदना सिह द्वारा नैनीताल जनपद में हेलीपैड परियोजनाओं की प्रगति को लेकर बैठक की गई। बता दें कि डीएम ने वीडियो क्राफेंसिंग के माध्यम से उपजिलाधिकारियोें के साथ लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारिंयो को निर्देश दिये कि हैलीपैड बनाने के लिए उन स्थानों का चयन किया जाए जहां पर पर्यटन स्थल हो इसके साथ ही स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो तथा पर्यटन को भी बढावा मिल सके। हेलीपोर्ट तथा हेलीपैड का मास्टर प्लान बनाने से पहले भविष्य की संभावनाओं और आवश्यकताओं को देखा जाए। बताते चलें कि हैलीपैड योजना केन्द्र सरकार की योजना है केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए समयसीमा भी निर्धारित की गई है। डीएम की बैठक में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार के अनुसार नौकुचियाताल एवं मुक्तेश्वर में हैलीपैड के निमार्ण के लिए भूमि का चयन कर लिया है। जिलाधिकारी ने शीघ्र आकलन कर कार्य को प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़िए: अभिनेता अनुपम खेर बाबा नीम करोली को मानते हैं अपनी जिंदगी में खाश देखिए विडियो
डीएम वंदना ने नारायण नगर, सडिंयाताल, हनुमानगढी, कैचीधाम तथा स्नो व्यू का अधियासी लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग एवं सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को संयुक्त स्थलों का शीघ्र ही सर्वे कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।कैंची धाम मन्दिर में हैलीपैड के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान ने कैंची धाम मन्दिर के आसपास हैलीपैड के निर्माण को लेकर भी उपजिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता लोनिवि को स्थलीय निरीक्षण करने के बाद प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा है। कैंची धाम में हैलीपैड बनने से कैंची धाम आने वाले पर्यटकों को आवागमन में सुगमता होगी तथा जाम से भी निजात मिलेगा। इसके साथ ही क्षेत्र का भी आर्थिक विकास होगा। रामनगर में हैलीपैड के निर्माण हेतु उन्होंने वनभूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ।